Multibagger Stock: शॉर्ट टर्म में भी इस स्टॉक ने निवेशकों को दिया अच्छा रिटर्न, 6 महीने में 70 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा
Multibagger Stock: रियल एस्टेट और टेक्सटाइल सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने शॉर्ट टर्म में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.
Multibagger Stock: रियल एस्टेट और टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्वान एनर्जी ने निवेशकों को मालामाल किया है. शॉर्ट टर्म के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में इस शेयर ने 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. ये स्टॉक 3 जनवरी को हाई रिकॉर्ड पर पहुंचा था. हालांकि वहां से अभी तक स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट आई है.
शुक्रवार को भी इस स्टॉक में 3.48 की गिरावट देखी गइ थी और यह 311 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई थी. इंट्रा-डे बीएसई पर यह स्टॉक 8 जनवरी को 323.85 रुपये पर था. वर्तमान में इसका मार्केट कैप 8,207.82 करोड़ रुपये है. एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 87.18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
स्वान एनर्जी का शेयर प्राइस
पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 87.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी 2023 के दौरान इस स्टॉक में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है, जिस कारण इस स्टॉक ने जनवरी में सिर्फ 0.08 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने के दौरान इस शेयर ने 70.27 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने की बात करें तो इसमें 13.73 फीसदी की उछाल प्राप्त हुई है.
कई सेक्टरों में कारोबार बढ़ा रही कंपनी
स्वान एनर्जी टेक्सटाइल और रियल एस्टेट के अलावा सब्सिडियरी के माध्यम से कई सेक्टर में अपने कारोबार को बढ़ा रही है. अब कंपनी ने रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग को खरीदने के लिए प्लान तैयार किया है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की ओर से इसके लिए मंजूरी दी गई है. स्वान एनर्जी का सालाना 5 मीट्रिक टन के एलएनजी पोर्ट टर्मिनल के पूरा होकर वित्त वर्ष 2022-23 में ही शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी को अप्रैल सितंबर छमाही के दौरान 107 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
पिछले एक साल के दौरान रिटर्न
एक साल के शेयर प्राइस हिस्ट्री के हिसाब से बात करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों के एक लाख रुपये को 1 लाख 87 हजार रुपये में बदल दिया है. वहीं छह महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को एक लाख रुपये के बदले 1 लाख और 70 हजार रुपये से अधिक की राशि दी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें
PTC India पर बड़ा दांव लगाने के मूड में गौतम अडानी, हिस्सेदारी खरीदने के लिए लगा सकते हैं बोली