Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप कंपनी ने 3 साल में निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न, 1 लाख के बने ₹ 47 लाख
S&T Corporation पिछले 3 सालों के दौरान निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाली कंपनियों में से एक है. इसका कुल मार्केट कैप 203 करोड़ रुपये का है.
Real Estate Sector Company S&T Corporation Limited : अगर आप अपना पैसा स्टॉक मार्केट (Stocks Market) में लगाने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Returns) देने वाली स्मॉल कैप कंपनियों (Small Cap Companies) ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कमा कर दिया है. आपको बता दें कि इस रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector Company) की कंपनी का शेयर मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) बन गया है. इस कंपनी का नाम एसएंडटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (S&T Corporation Limited) है.
12 गुना बढ़ा शेयर
S&T Corporation के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखी है. कंपनी ने अपने निवेशकों को इस साल तगड़ा रिटर्न दिया है और उनकी पूंजी को 12 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया है. एसएंडटी कॉर्पोरेशन पिछले 3 सालों के दौरान निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाली कंपनियों में से एक है. इसका कुल मार्केट कैप 203 करोड़ रुपये का है. एसएंडटी कॉर्पोरेशन मुंबई और आसपास के शहरों में रियल एस्टेट का कारोबार करती है. यह कंपनी नासिक और गोवा जैसे अन्य शहरों में लंबी अवधि की परियोजनाओं को बढ़ाने के लिए काम कर रही है.
3 सालों में इतना बढ़ा शेयर
एसएंडटी कॉर्पोरेशन के शेयरों की कीमत 3 साल पहले सिर्फ 6.75 रुपये थी. जबकि आज गुरुवार 3 नवम्बर को इसके शेयर करीब 329 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इससे 1 दिन पहले इसके शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और ये 318.95 रुपये के भाव पर बंद हुए. इस तरह से एसएंडटी कॉर्पोरेशन के शेयरों की कीमत पिछले 3 सालों में करीब 4,650% बढ़ी है.
जानें कितना मिला रिटर्न
एसएंडटी कॉर्पोरेशन ने 3 साल में अपने निवेशकों की पूंजी को करीब 47 गुना बढ़ाया है. आज से 3 साल पहले अगर किसी निवेशक ने एसएंडटी कॉर्पोरेशन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और फिर उस निवेश को बनाकर रखा होता तो उसकी वैल्यू आज 4,650 फीसदी बढ़कर 47.5 लाख रुपये हो गई होती है. वही साल 2022 की शुरुआत में अगर किसी निवेशक ने एसएंडटी कॉर्पोरेशन में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 14.17 लाख रुपये हो जाती. वहीं आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को 1,200 फीसदी बढ़त के साथ करीब 13 लाख रुपये मिलते.
1 महीने में 16 फीसदी की आई तेजी
पिछले 1 साल में एसएंडटी कॉर्पोरेशन के शेयरों में 1,200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वही साल 2022 की शुरुआत से लेकर अभी तक इसके शेयर करीब 1,317.56 फीसदी बढ़े है. वहीं पिछले 1 महीने में अगर इसका प्रदर्शन देखे तो इसके शेयरों में 16 फीसदी की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-
Post Office के इस प्लान में हर दिन मात्र ₹ 50 करें जमा, मिलेगा शानदार गारंटीड रिटर्न