Multibagger Stock: इस शेयर ने अपने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 11 हज़ार के निवेश ने दिया 1 करोड़ रिटर्न
Samdhana Motherson कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनियों के कॉम्पोनेंट्स के बारे में काम करती हैं. कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 1:2 के अनुपात में शेयर जारी करेगी.
Multibagger Stock In India: अगर आप भी मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) में अपना पैसा निवेश करते हैं, तो आपको ऐसे कुछ शेयर के बारे में जान लेना चाहिए, जिनमें आपको अच्छा मुनाफा मिलता हैं. यानि आप सीधे करोड़पति भी बन सकते हैं. आज हम ऐसे शेयर के बारे में आपको बताने जा रहें हैं, जिसने अपने निवेशकों को 11,000 हज़ार रुपये को लंबी अवधि में 1 करोड़ रुपये में बदल दिया हैं.
हर 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर
आपको बता दे कि इस कंपनी का नाम संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samdhana Motherson International Limited) हैं. आपको बता दे कि यह कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनियों के कॉम्पोनेंट्स के बारे में काम करती हैं. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का कहना हैं कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 1:2 के अनुपात में शेयर जारी करेगी. हर 2 शेयरों पर निवेशकों को एक शेयर बोनस के रूप में मिलेगा.
10 साल में 6 बार बोनस
पिछले 10 साल में यह कंपनी अपने शेयरधारकों को छठी बार बोनस शेयर देने जा रही है. संवर्धना मदरसन ने हर बार शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में ही बोनस शेयर दिए हैं. कंपनी इससे पहले 2018, 2017, 2015, 2013 और 2012 में बोनस शेयर दे चुकी है.
शानदार मुनाफा
इस शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर सीधे करोड़पति बना दिया है. एनएसई (NSE) पर फिलहाल इसकी कीमत 118.30 रुपये है. 1 जनवरी 1999 को जब कंपनी न एनएसई पर अपना कारोबार शुरू किया था तो इसके शेयरों की कीमत 0.12 रुपये थी. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 98,483 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है. किसी ने इसके शेयरों में 1999 में 1 लाख रुपये का निवेश कर दिया होता तो आज 9.85 लाख करोड़ रु हो गया होता. वही अगर किसी ने 11,000 रुपये लगाए होते तो आज यह पैसा बढ़कर 1 लाख 8 करोड़ रु हो गई होती. इस शेयर ने पिछले 1 साल में 47 फीसदी का नुकसान कराया है. इस शेयर ने 2021 में अपने 52 हफ्तों का हाई 214 रुपये का स्तर छुआ था.
कंपनी के बारे की स्थिति
इस कंपनी का मार्केट कैप 54.97 हजार करोड़ रु है. मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसे 17615 करोड़ रु की आय प्राप्त हुई थी, जबकि मुनाफा 141 करोड़ रुपये रहा हैं. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 16157 करोड़ रुपये की आय मिली थी और इसका मुनाफा 290 करोड़ रुपये था. मौजूदा वित्तवर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है.
ये भी पढ़ें
Electric Vehicle Sale: इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने से इनकम टैक्स में मिलेगी छूट, देखें कितना होगा फायदा
LTC Rules 2022: सरकारी कर्मचारियों से जुड़े LTC नियमों में हुआ बदलाव, जानें क्या है अपडेट