Multibagger Stock: शेयर बाजारों में तेजी दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 477 अंक उछलकर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 477.24 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,897.48 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147.20 अंक यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 17,233.45 अंक पर बंद हुआ. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको बुधवार को किन शेयर्स पर नजर रखनी है:-
Sun Pharmaceutical Industries:
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में से एक को भारत में ब्रांड नाम मोल्क्सविर (Molxvir) के तहत एमएसडी और रिजबैक मोलनुपिरवीर के जेनेरिक संस्करण के निर्माण और मार्केट के लिए डीसीजीआई से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) प्राप्त हुआ है.
Ajanta Pharma:
मंगलवार के कारोबारी सत्र में अजंता फार्मा का शेयर 6 फीसदी तक उछला है. अजंता फार्मा के निदेशक मंडल ने कंपनी द्वारा 2,550 रुपये प्रति इक्विटी शेयर नकद में देय 2 रुपये के अंकित मूल्य के 11,20,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की बायबैक को मंजूरी दी. शेयरों की बायबैक के लिए कुल भुगतान निविदा प्रस्ताव प्रक्रिया के माध्यम से आनुपातिक आधार पर 356 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा.
Bharati Airtel & Tata Consultancy:
भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने एयरटेल के अल्ट्रा-फास्ट और लो लेटेंसी 5जी नेटवर्क पर टीसीएस के न्यूरल मैन्युफैक्चरिंग™ सॉल्यूशंस सूट से अभिनव उपयोग के मामलों के सफल परीक्षण की घोषणा की. कारोबारी सत्र के अंत में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 3,707.70 रुपये प्रति शेयर, 0.33 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था जबकि भारती एयरटेल 680.35 रुपये प्रति शेयर, 0.61 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था.
52-सप्ताह के उच्च स्टॉक:
बीएसई 500 इंडेक्स से, बिड़ला सॉफ्ट, एसाब इंडिया, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, केपीआर मिल्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, मिंडा इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन और टेक महिंद्रा के शेयरों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र में 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर बनाया है. बुधवार को इन शेयरों पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने 2021 में दिया मल्टीबैगर रिटर्न, शेयरधारकों का पैसा कर दिया डबल
Credit Card EMI: क्रेडिट कार्ड ईएमआई का चुन रहे हैं ऑप्शन, क्या आप जानते हैं ये बातें