Multibagger Stock Tips: 6 स्टॉक जो फेस्टिव सीजन में दिला सकते हैं मुनाफा, Axis Securities ने दिया खरीदने का सुझाव
Share Market News: ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अपने उत्पादों की मांग के कारण त्योहारों के समय में इन शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
Multibagger Stock: डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने छह स्टॉक चुनने का सुझाव दिया है, जिन्हें निवेशक इस फेस्टिव सीजन में खरीदने पर विचार कर सकते हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अपने उत्पादों की मांग के कारण त्योहारों के समय में इन शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप फेस्टिव स्टॉक पिक्स:
HUL:
ब्रोकरेज ने इसे ‘खरीदें’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 3,100 रुपये के संशोधित टारगेट प्राइस सेट किया है (पहले: 2,670 रुपये).
Hero MotoCorp:
ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि हीर टूव्हीलर इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए रखेगा. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसे 3,400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सिफारिश की है.
SBI Cards:
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसके लिए 1,210 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है.
Relaxo Footwear:
ब्रोकरेज के मुताबिक मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो, हेल्दी एसेट टर्न (3x), EBITDA मार्जिन में निरंतर सुधार और कुशल कार्यशील पूंजी लंबी अवधि के नजरिए से बेहद सकारात्मक हैं। इसके लिए 1,290 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सिफारिश की गई है.
Aditya Birla Fashion & Retail:
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के को ‘खरीदें’ रेटिंग देते हुए इसके लिए SOTP बेस्ड टारगेट प्राइस 250 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Safari Industries
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए खरीदें रेटिंग जारी रखते हुए इसके लिए संशोधित 922 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: आशीष कचोलिया के इस स्टॉक ने 2021 में दिया 280% रिटर्न, क्या आपने खरीदा?