Multibagger Stock Tips: अगर आप बैंकिंग सेक्टर के किसी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का स्टॉक आपको मुनाफा दे सकता है. ब्रोकिंग फर्म (Broking firm) मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अच्छे लाभ के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयर पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज फर्म ने सरकारी स्वामित्व वाले बैंक के स्टॉक पर 65 रुपये का टारगेट प्राइस (Target Price) निर्धारित किया है.


यूनियन बैंक ने अच्छी कमाई की सूचना दी है, जो डीएचएफएल रेजोल्यूशन से रिकवरी द्वारा समर्थित है. बैंक ने हाई राइट-ऑफ और मजबूत रिकवरी/अपग्रेड्स द्वारा एडेड एसेट की क्वालिटी में सुधार भी दिखाया है.  


क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, रिटेल और एग्री द्वारा संचालित FY22 के लिए एडवांस बुक 6-8% बढ़ने की संभावना है, जो 12-13% का मजबूत ट्रैक्शन (traction) दिखाना जारी रखेगा.  मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "हालांकि, कॉरपोरेट एडवांस (corporate advances) में गिरावट के कारण ऋण वृद्धि कम रही, जबकि खुदरा, कृषि और एमएसएमई (रैम) सेगमेंट में मामूली ग्रोथ रिकवरी देखी गई.


कुल मिलाकर, मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि एसेट क्वालिटी में सुधार जारी रहेगा, इसमें स्लिपेज ट्रेंड (slippage trend) में मॉडरेशन से मदद मिलेगी जबकि स्ट्रेस्ड एसेट रिजॉल्यूशन (stressed asset resolutions) से ज्यादा रिकवरी होगी.


ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हम FY22E/FY23E के लिए क्रेडिट कोस्ट 2.2%/1.9% और FY24E तक RoA/RoE 0.8%/14.2% होने का अनुमान लगाते हैं. हम 65 रुपये (0.7x Sep'21 ABV) के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें रेटिंग बनाए रखते हैं."


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)