Dolly Khanna portfolio: डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो स्टॉक रामा फॉस्फेट (Rama Phosphates) ने अपने शेयरधारकों को ईयर-टू-डेट (YTD) अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. भारतीय शेयर बाजार निवेशक ने उर्वरक निर्माण कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही में 1.77 प्रतिशत से बढ़ाकर जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही में 1.89 प्रतिशत कर दी है.
रामा फॉस्फेट के शेयर भारत में 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं. इस शेयर ने 2021 में 94.50 रुपये से 317.30 रुपये तक बढ़त हासिल की है. YTD के हिसाब से लगभग 235 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
डॉली खन्ना की रामा फॉस्फेट में हिस्सेदारी
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कंपनी के 3,34,596 शेयर या 1.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि अप्रैल से जून 2021 में शेयरहोल्डिंग पैटर्न, के अनुसार मशहूर निवेशक के पास 3,12,509 शेयर या 1.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसका मतलब है कि डॉली खन्ना ने हाल ही में समाप्त सितंबर 2021 तिमाही में अतिरिक्त 22,087 रामा फॉस्फेट शेयर खरीदे.
बढ़ सकते शेयर प्राइस
शेयर बाजार के विशेषज्ञों को डॉली खन्ना के इस शेयर में अधिक लाभ दिखाई देता है. उन्हें उम्मीद है कि रामा फॉस्फेट के शेयर की कीमत लंबी अवधि में 450 रुपये तक बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: