Multibagger Stock Tips: एक साल में 125% बढ़ा यह मल्टीबैगर स्टॉक, फिर भी दिग्गज निवेशक ने घटा दी अपनी हिस्सेदारी
Share Market News: पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत लगभग ₹117 से बढ़कर ₹265 हो गई है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 125 प्रतिशत का लाभ हुआ है.
Multibagger Stock: चेन्नई स्थित दिग्गज निवेशक डोली खन्ना को ऐसे छोटे-कैप और मिड-कैप शेयर्स में निवेश करने के लिए जाना जाता है, जिनकी तरफ लोग अधिक ध्यान नहीं देते. हालांकि, इनके चुने हुए स्टॉक बेंचमार्क इंडेक्स रिटर्न को भारी अंतर से मात देते हैं. टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) के शेयर इसका ताजा उदाहरण हैं. भारत के इस दिग्गज निवेशक ने हाल ही में सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.51 प्रतिशत से घटाकर 1.25 प्रतिशत कर दी है.
इस मल्टीबैगर स्टॉक में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कंपनी में 1,54,061 शेयर या 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि अप्रैल से जून 2021 में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दिग्गज निवेशक के पास 1,86,054 शेयर या 1.51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसका मतलब है कि डॉली खन्ना ने Q2FY22 में कंपनी में 31,993 शेयर या 0.26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है.
टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस मल्टीबैगर स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, यह ईयर-टू-डेट यानी 2021 में लगभग ₹150 से ₹265 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है यानि इस अवधि में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी तरह, पिछले एक साल में, टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के शेयर की कीमत लगभग ₹117 से बढ़कर ₹265 हो गई है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 125 प्रतिशत का लाभ हुआ है. हालांकि डॉली खन्ना का यह स्टॉक कुछ समय से बिकवाली के दबाव में है क्योंकि पिछले एक महीने में मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 5.50 प्रतिशत नीचे चला गया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Penny Stock: 5 रुपये से 42 रुपये तक, FY22 में 700% से अधिक बढ़ गया ये स्टॉक