Multibagger Stock Tips: ‘बिग बुल’ Rakesh Jhunjhunwala के इस स्टॉक को लेकर ICICI Securities का है पॉजिटिव रुख, जाने क्यों
Stock Market News: कंपनी ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही की परफॉर्मेंस को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमानों से बेहतर बताया है.
![Multibagger Stock Tips: ‘बिग बुल’ Rakesh Jhunjhunwala के इस स्टॉक को लेकर ICICI Securities का है पॉजिटिव रुख, जाने क्यों Multibagger Stock Tips ICICI Securities has a positive attitude regarding this stock of Rakesh Jhunjhunwala Multibagger Stock Tips: ‘बिग बुल’ Rakesh Jhunjhunwala के इस स्टॉक को लेकर ICICI Securities का है पॉजिटिव रुख, जाने क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/ff18c28aecd49f0b01e3f0c0fdd4c594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: फोर्टिस हेल्थकेयर (एफएचएल) ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही की परफॉर्मेंस को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के अनुमानों से बेहतर बताया है, जो मुख्य रूप से अब तक के उच्चतम ARPOB द्वारा समर्थित लाभप्रदता के मोर्चे पर है. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान दोनों सेगमेंट्स के अस्पतालों और डायग्नोस्टिक्स ने स्वस्थ वसूली (healthy recovery) की सूचना दी है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ऑक्यूपेंसी में सुधार और एनवायरनमेंट के सामान्यीकरण के साथ य ट्रेंड जारी रहेगा.
बीएसई के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के व्यापारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास सितंबर 2021 तक फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में 4.23% हिस्सेदारी है. ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को ₹303 प्रति शेयर (₹282 से) संशोधित किया है, हालांकि फोर्टिस के शेयर्स पर इसकी ‘होल्ड’ रेटिंग है लेकिन यह ग्रोथ रिकवरी, लागत अनुकूलन प्रयासों (Cost Optimisation Efforts) और संभावित परिचालन उत्तोलन दृष्टिकोण को लेकर पॉजिटिव बना हुआ है.
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान फोर्टिस के रेवेन्यू में साल-दर-साल 47% की वृद्धि हुई, जिसमें अस्पतालों और एसआरएल (डायग्नोस्टिक्स) दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है. EBITDA मार्जिन क्रमिक रूप से 19.4% पर स्थिर रहा और लागत धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. कंपनी का प्रबंधन लागत को नियंत्रण में रखने के उपायों को लागू करना जारी रखा है.
कंपनी कॉस्ट कंट्रोल इनिशिएटिव्स को लागू करना जारी रखे हुए है. ब्रोकरेज का मानना है कि धीरे-धीरे राजस्व वृद्धि वसूली के साथ लागत नियंत्रण उपायों से वित्त वर्ष 2011-FY23E में EBITDA मार्जिन को 820 बीपीएस से 18.2% तक सुधारने में मदद मिलेगी.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, “हम SRL में रिकवरी और अस्पताल में रहने और ARPOB में वृद्धि के कारक के लिए FY22E-FY23E पर राजस्व अनुमान 5-6% और EBITDA अनुमान 5-10% बढ़ा रहे हैं. हम FY21-FY23E की तुलना में क्रमशः 29.5% और 74.2% के राजस्व और EBITDA CAGRs का अनुमान लगा रहे हैं. आईएचएच द्वारा लंबित खुली पेशकश पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी भी प्रतीक्षित है.”
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Mutual Funds: इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने कर दिया निवेशकों को मालामाल, एक साल में दिया 118% तक रिटर्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)