Multibagger Stock: नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया (National Standard India) के शेयर ने एक साल में शेयरधारकों को लगभग 900% रिटर्न दिया है. यह मिड कैप शेयर 9 सितंबर, 2020 को 298.60 रुपये से बढ़कर गुरुवार (09 सितंबर,2021) को 2,969 रुपये हो गया. इस तरह से एक साल में इसने 894.39% रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 52.66% चढ़ा है.


पिछले साल 9 सितंबर को नेशनल स्टैंडर्ड स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 9.94 लाख रुपये हो जाती. मिड कैप स्टॉक ने गुरुवार को 5% के अपर सर्किट को छुआ. बीएसई पर शेयर 2,827 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 5% बढ़कर 2969.25 रुपये पर बंद हुआ.


नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की चलती औसत से ऊपर कारोबार कर रहा है. इस साल की शुरुआत से स्टॉक में 569.5% की तेजी आई है. 27 अगस्त,2021 को शेयर 52-सप्ताह के उच्च 3,820 रुपये और 9 सितंबर, 2020 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 298.60 रुपये पर पहुंच गया.


फर्म का मार्केट कैप 5,939 करोड़ रुपये था. जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए, एक प्रमोटर के पास 73.94% हिस्सेदारी थी और 1,145 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास फर्म में 26.06% हिस्सेदारी थी.


पिछली तिमाही में 1,111 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत शेयर पूंजी थी. जून तिमाही के अंत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और म्यूचुअल फंडों की फर्म में कोई हिस्सेदारी नहीं थी. नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है. कंपनी मुंबई में आवासीय अचल संपत्ति परियोजनाओं का विकास और निर्माण करती है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2021 में दिखाई 300% से अधिक तेजी, शेयरधारकों को कर दिया मालामाल


Best Mutual Fund Schemes: म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, एक साल में 66% तक दिया रिटर्न