Multibagger Stock: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज (Rattanindia Enterprises) के शेयर ने 6 महीने में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. 30 अप्रैल, 2021 को इसका दाम प्रति शेयर 4.95 रुपये था जो आज बढ़ कर 46.6 रुपये हो गया है, यानी पिछले 6 महीनों में 841% रिटर्न.  इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 19.57 फीसदी चढ़ा है.


इस साल 30 अप्रैल को रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर में निवेश की गई एक लाख रुपये की रकम आज 9.41 लाख रुपये हो गई होती. रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर में लगातार 2 दिन की तेजी के बाद गिरावट आई है. शेयर 5 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 20 दिन और 50 दिन की चलती औसत से कम ट्रेड कर रहा है.


स्टॉक एक साल में 653.87% बढ़ा है और इस साल की शुरुआत से 548.89% बढ़ा है. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 6,054 करोड़ रुपये था. बीएसई पर आज शुरुआती कारोबार में शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट से 46.6 रुपये पर पहुंच गया. फर्म के कुल 1.89 लाख शेयरों ने बीएसई पर 85.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया. 27 जुलाई, 2021 को शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 70.65 रुपये और 6 अप्रैल 2021 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 4.48 रुपये पर पहुंच गया.


जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए, चार प्रमोटरों के पास 74.75% हिस्सेदारी या 103.32 करोड़ शेयर और 95,624 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास कंपनी की 25.25% हिस्सेदारी या 34.90 करोड़ शेयर थे. जून तिमाही के अंत में 93,914 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत शेयर पूंजी थी और उनके पास 11.05 करोड़ शेयर या 8% हिस्सेदारी थी.


पिछली तिमाही में 224 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की व्यक्तिगत शेयर पूंजी थी. नौ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास फर्म में 8.69% हिस्सेदारी या 12 करोड़ शेयर थे.


हालांकि, वित्तीय प्रदर्शन फर्म के स्टॉक में बंपर वृद्धि के अनुरूप नहीं है. फर्म ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में शून्य बिक्री के मुकाबले 1 करोड़ रुपये की बिक्री की सूचना दी. जून 2020 तिमाही में 0.08 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले जून तिमाही में इसने 0.83 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक में 2021 में आई 140% से ज्यादा की तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने भी दी खरीदने की सलाह


Multibagger Stock Tips: लिस्टिंग के 45 दिनों में ही इस स्टॉक ने किया कमाल, निवेशकों को दिया 120% रिटर्न