Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स पर लगाएंगे दांव तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा, मिल सकता है 41 फीसदी तक का रिटर्न
Multibagger Stock Tips: ब्रोकिंग फर्म शेयरखान (sharekhan) ने इन चारों शेयर्स को खरीदने की सलाह दी है. ये सभी शेयर्स इंफ्रा सेक्टर के हैं.
![Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स पर लगाएंगे दांव तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा, मिल सकता है 41 फीसदी तक का रिटर्न Multibagger Stock Tips If you place a bet on these stocks, you can get 41 percent return Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स पर लगाएंगे दांव तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा, मिल सकता है 41 फीसदी तक का रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/830621ba04c3310db309c8f21f7e1842_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock Tips: ब्रोकिंग फर्म शेयरखान (sharekhan) ने 4 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ये सभी शेयर इंफ्रा सेक्टर की कंपनियों के हैं. शेयरखान के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में कोविड-19 से प्रभावित होने के बावजूद, इंफ्रा सेक्टर ने इनकम में साल-दर-साल आधार पर 52.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. हालांकि इसकी इनकम तिमाही आधार पर 24.1 प्रतिशत घटी है. जानते हैं ये चार शेयर कौन से हैं.
सद्भाव इंजीनियरिंग
- शेयरखान के सुझाए गए चार शेयर्स में पहला है सद्भाव इंजीनियरिंग.
- सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर सोमवार को 48.15 रु पर बंद हुआ था.
- इस शेयर के लिए शेयरखान ने 68 रु का टार्गेट प्राइस रखा है.
- इसका मतलब है कि यह शेयर 41 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है.
केएनआर कंस्ट्रक्शन
- केएनआर कंस्ट्रक्शन का शेयर इस समय 322.55 रु पर है.
- शेयरखान ने इस स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस 350 रु रखा है. यानी मौजूदा रेट से आपको 9 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है.
- केएनआर कंस्ट्रक्शन एक मल्टीडोमेन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंपनी है.
अशोक बिल्डकॉन
- अशोक बिल्डकॉन का शेयर इस समय 102.95 रु पर है.
- आने वाले समय में इस शेयर के दाम 125 रु तक जा सकते हैं.
- यानि ये शेयर आपको करबी 23 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
पीएनसी इंफ्राटेक
- इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 386 रु रखा गया है.
- पीएनसी इंफ्राटेक का शेयर इस समय 360.35 रु पर है.
- इसका मतलब है कि अगर आप इस शेयर में निवेश करते हैं तो आपको 7 फीसदी अधिक रिटर्न मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Mutual Fund Tips: म्यूचुअल फंड चुनने में हो रही है परेशानी, ये 5 बातें आपके आएंगी काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)