Multibagger Stock Tips: फार्मास्युटिकल कंपनी इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies) घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) द्वारा दो तिमाहियों के समय के साथ शीर्ष स्टॉक में से एक है. इंडोको रेमेडीज की मौजूदगी घरेलू बाजार, अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाजारों और उभरते बाजारों में है. यह कंपनी घरेलू फॉर्म्युलेशन कारोबार में एक्यूट, क्रॉनिक/सब-क्रोनिक सेगमेंट में एक ब्रांड हैं.
ब्रोकरेज ने कहा कि कोविड पोर्टफोलियो से उत्पन्न अवसरों और वित्त वर्ष 22 में नए लॉन्च के नेतृत्व में दवा फर्म को भारत के कारोबार में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी चिकित्सीय क्षेत्रों जैसे स्टामाटोलॉजी, श्वसन, नेत्र विज्ञान, गैस्ट्रो-आंत्र, विटामिन, महिलाओं के स्वास्थ्य और संक्रमण-रोधी दवाओं की पेशकश करती है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस कंपनी के स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, "हमें लगता है कि निवेशक 457-462 बैंड में स्टॉक खरीद सकते हैं और ₹506 के बेस केस टारगेट और अगले दो तिमाहियों में ₹540 के बुल केस टारगेट प्राइस के लिए 413-419 बैंड पर डिप्स पर और जोड़ सकते हैं."
इंडोको रेमेडीज लिमिटेड, एक पूरी तरह से एकीकृत, अनुसंधान-उन्मुख फार्मा कंपनी है जो फॉर्म्युलेशन (फिनिश्ड डोसेज फॉर्म) और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के निर्माण और विपणन में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने 2021 में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल, दिया शानदार रिटर्न
Multibagger Stock Tips: ये 3 शेयर इस साल साबित हुए मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों को कर दिया मालामाल