Multibagger stock: पिछले दो सालों में बड़ी संख्या में शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger return) दिया है. 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की सूची में न केवल स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप स्पेस के शेयर शामिल हैं, बल्कि इसमें पेनी स्टॉक (penny stocks) भी शामिल हैं. फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics) शेयर भारत में ऐसे मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जो मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की सूची में शामिल हैं.


यह स्टॉक ₹0.35 प्रति शेयर स्तर (बीएसई पर 28 मार्च 2019 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹143.25 प्रति स्तर (12 नवंबर 2021 को बीएसई पर बंद कीमत) हो गया है, लगभग दो साल के समय में यह लगभग 409 गुना बढ़ गया है.


फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री



  • इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमतें पिछले छह महीनों में ₹7.62 से बढ़कर ₹143.25 के स्तर पर पहुंच गई हैं. इस अवधि में लगभग 1,780 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी.  

  • ईयर-टू-डेट यानि 2021 में, यह पेनी स्टॉक 1.95 रुपये से बढ़कर 143.25 के स्तर पर पहुंच गया, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 7,245 प्रतिशत का रिटर्न मिला.

  • पिछले एक साल में, इस शेयर की कीमत ₹1.22 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर ₹143.25 के स्तर तक पहुंच गई है, इस अवधि में लगभग 11,640 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

  • इसी तरह, बीएसई पर स्टॉक 28 मार्च 2019 को ₹0.35 के स्तर पर बंद हुआ था और समय बीतने के साथ, यह शुक्रवार को ₹143.25 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 40,830 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

  • करीब ढाई साल की इस अवधि में, इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने अपना जीवन-काल का उच्चतम स्तर ₹216.30 भी बना लिया.


निवेश पर प्रभाव



  • फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है कि किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹18.80 लाख हो जाते.

  • अगर निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसके ₹1 लाख ₹1.17 करोड़ हो जाते.

  • इसी तरह, अगर निवेशक ने इस काउंटर में ₹0.35 प्रति शेयर के स्तर पर इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक को खरीदने के लिए ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹4.09 करोड़ हो गया होते.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger stock Tips: एक महीने में 160 फीसदी से अधिक रिटर्न, इन शेयर्स ने किया ये कमाल


Multibagger stock Tips: ये स्टॉक करा सकता है आपका मुनाफा, जानें क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?