Multibagger Stock: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के हमले के बाद से फाइनेंस सेक्टर (Finance Sector) के शेयर्स की स्थिति काफी प्रभावित हुई. बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) को सबसे अधिक जोखिम भरा माना गया क्योंकि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण व्यावसायिक गतिविधि रूक गई थी. हालांकि बाद में स्थिति सुधरी और यह सुधार लगातार जारी है.


फाइनेंस सेक्टर्स के कुछ शेयर्स ने शानदार वापसी करते हुए मल्टीबैगर लिस्ट में जगह बना ली. आज हम आपको फाइनेंस सेक्टर के कुछ ऐसे ही शेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2021 में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है.



  • इस लिस्ट में टॉप गेनर रहा है फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics). इसने 2021 में 3330.77% (ईयर-टू-डेट) का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में मल्टीबैगर फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर मूल्य अविश्वसनीय रूप से अधिक बढ़ा है.

  • इसके बाद नंबर आता है टीटीआई एंटरप्राइज लिमिटेड (TTI Enterprise Ltd) का. इसने भी अपने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. इस शेयर ने 2021 में 1575.19% (ईयर-टू-डेट) रिटर्न दिया है.

  • वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) ने भी 2021 में अपने शेयरधारकों को बड़ा मुनाफा दिया है. इस स्टॉक ने इस साल 1217.98% (ईयर-टू-डेट) का रिटर्न दिया है.

  • लेशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Lesha Industries Ltd) ने 2021 में अपने शेयरधारकों को 1068.42% (ईयर-टू-डेट) का रिटर्न देकर उन्हें मालामाल कर दिया है.

  • अवेलबल फाइनेंस लिमिटेड (Available Finance Ltd) भी निवेशकों की जबरदस्त मुनाफा देने वाले शेयर्स में शामिल है. इस साल इस स्टॉक ने 1025.19%(ईयर-टू-डेट) रिटर्न दिया है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: 6 महीने पहले अगर इस स्टॉक में किया होता 1 लाख रुपये का निवेश तो आज मिलते 3.09 लाख रुपये


Post Office Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की कमाल की स्कीम, 124 महीने में डबल हो जाएगा पैसा