Multibagger Stock Tips: अगस्त 2021 के महीने में शेयर बाजार के निवेशकों की बंपर कमाई हुई है. अगस्त में सेंसेक्स ने 9 %से ज्यादा का रिटर्न दिया है. करीब 30 शेयर ऐसे रहें जिन्होंने केवल अगस्त में ही 100 % से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं अगस्त में जिन शेयर्स ने 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया उनकी संख्या 100 से अधिक है. हम आपको बता रहे हैं उन शेयर्स के बारे में जिन्होंने अगस्त महीने में 100 % से अधिक रिटर्न दिया है. यह रिटर्न इन शेयरों के 1 सितंबर 2021 के बंद रेट के आधार पर निकाला गया है.


अगस्त 2021 में 100 %रिटर्न देने वाले शेयर:



  • गोपाल पॉलीप्लास्ट (177.81% रिटर्न).

  • बॉम्बे वायर रोप (177.13% रिटर्न).

  • चेन्नई फेरस इंदु (177.10% रिटर्न).

  • आदिनाथ टेक्सटाइल (176.94% रिटर्न).

  • कॉन्टिनेंटल केमिकल (176.80% रिटर्न).

  • एशियाई पेट्रोप्रोडक्ट (176.32% रिटर्न).

  • आईसीडीएस लिमिटेड (175.95% रिटर्न).

  • इंडो कॉटस्पिन (175.45% रिटर्न).

  • इक्विप सोशल इंपेक्ट (174.74% रिटर्न).

  • ग्लोबस पावर जेनरेशन (173.53 % रिटर्न).

  • कावेरी टेलीकॉम प्रोडक्ट (173.45 % रिटर्न).

  • स्मिथ एंड फाउंडर्स ने (167.16 % रिटर्न).

  • सी टीवी नेटवर्क लिमिटेड (167.15% रिटर्न).

  • क्वांटम बिल्ड-टेक (165.23% रिटर्न).

  • ताजा इंटरनेशनल ने (162.67% रिटर्न).

  • जेआईटीएफ इन्फ्रालॉजिस्टिक्स (149.00% रिटर्न).

  • फंडवाइजर कैपिटल (148.54% रिटर्न).

  • मेग्री सॉफ्ट (147.93% रिटर्न).

  • रितेश प्रॉपर्टीज (132.65% रिटर्न).

  • रजनीश वेलनेस (132.16% रिटर्न).

  • शिवांश फिनसर्व (129.31 % रिटर्न).

  • ब्रिज सिक्योरिटी (125.60 % रिटर्न).

  • अजवा फन वर्ल्ड (115.57 % रिटर्न).

  • राजदर्शन इंडस ने (114.41 % रिटर्न).

  • काकातीया टैक्सटाइल्स (111.54 % रिटर्न).

  • टीटीआई एंटरप्राइज लिमिटेड (106.65 % रिटर्न).

  • एस एस ऑर्गेनिक्स लिमिटेड ने (105.88 % रिटर्न).

  • एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल (104.22 % रिटर्न).

  • मिष्टान फूड्स ने (102.95 %रिटर्न).


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: 1 लाख रुपये पांच साल में बन गए 28.5 लाख रुपये, इस स्टॉक ने किया ये कमाल


सोने के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने के अनुमान, जानें कब है सोना खरीदने का सही वक्त?