(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock Tips: साल 2021 में ये 5 स्टॉक मल्टीबैगर में बदले, निवेशकों को मिला कई गुना रिटर्न
Multibagger Stock Tips: यह साल निवेशकों के लिए काफी बढ़िया रहा है. तमाम छोटे, मध्यम और बड़े स्टॉक ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न देकर उन्हें मालामाल कर दिया है.
Multibagger Stock Tips: इस साल की शुरुआत से अब तक बड़ी संख्या में शेयरों में तेजी आई है. कई शेयर दोगुने हो गए हैं, जिनमें स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप के शेयर शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं बीएसई 500 इंडेक्स (BSE Index) के उन शेयरों पर, जिनकी कीमतों में 1 जनवरी 2021 के बाद सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. इन शेयरों में जिन लोगों ने निवेश किया था, वे अब कई गुना रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं. चलिए ऐसे ही पांच शेयरों पर नजर डाल लेते हैं.
हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी (Happiest Minds Technologies)
हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी साल 2011 में निगमित एक लार्ज कैप कंपनी है, जो आईटी क्षेत्र की कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है, जिसका संचालन यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व में होता है. इस साल की शुरुआत से अब तक इस कंपनी के शेयरों में 320% की तेजी आई है. यह 1 जनवरी 2021 को 49.9 बिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ 339.55 रुपये प्रति शेयर स्तर पर थी, वर्तमान में 211.2 बिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ 1,426.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में समाप्त हुई जून तिमाही में लगभग 1.35 लाख रिटेल निवेशकों ने स्टॉक में एंट्री की.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy)
जेएसडब्ल्यू एनर्जी और इसकी सहायक कंपनियां मुख्य रूप से कर्नाटक, महाराष्ट्र, नंदयाल और सालबोनी में स्थित अपनी बिजली परिसंपत्तियों से बिजली उत्पादन के कारोबार में लगी हुई हैं. यह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के बिजली कारोबार की होल्डिंग कंपनी है. इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में 270% तक की तेजी आई है. एफआईआई होल्डिंग बढ़ने से इस शेयर को मदद मिली है. जून 2021 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 74.7% हिस्सेदारी थी, जबकि FII के पास 5.9% थी. तेजी का एक और कारण है कि कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम कर रही है.
बालाजी एमाइन्स (Balaji Amines)
बालाजी एमाइंस के शेयर की कीमत भी तेजी से बढ़ी है. इस साल की शुरुआत के बाद से स्टॉक में 266% की तेजी आई है. बालाजी एमाइंस मिथाइलमाइन, एथिल एमाइन, विशेष रसायनों के डेरिवेटिव और फार्मा एक्सीसिएंट्स के निर्माण में माहिर हैं. यह भारत में एलीफैटिक एमाइन के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. 1 जनवरी 2021 को 938 रुपये प्रति शेयर के साथ कंपनी 30.4 बिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ कारोबार कर रही थी. यह वर्तमान में 110.8 बिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ 3,437 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है.
दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers)
इस साल की शुरुआत से दीपक फर्टिलाइजर्स और पेट्रोकेमिकल्स के शेयरों में 200 फीसदी की तेजी आई है. लगातार तीसरे साल सामान्य मॉनसून की उम्मीद ने भी जटिल उर्वरकों की मांग को बढ़ाया था. इस साल मई में सरकार ने उर्वरक सब्सिडी आवंटन में 147.8 बिलियन रुपये की वृद्धि की, जिससे वित्त वर्ष 2022 के लिए कुल परिव्यय 943.1 बिलियन रुपये हो गया. कंपनी पर कम कर्ज है और पिछली पांच तिमाहियों से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals)
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर की कीमत इस साल की शुरुआत से 200 फीसदी बढ़ी है. कंपनी रेफ्रिजरेंट गैसों, कास्टिक सोडा, क्लोरोमेथेन, पॉलीटेट्राफ्लुओरोएथिलीन (पीटीएफई), फ्लोरोपॉलीमर, फ्लोरो-मोनोमर्स, स्पेशलिटी फ्लोरो-इंटरमीडिएट्स, स्पेशलिटी केमिकल्स और संबद्ध गतिविधियों के निर्माण और व्यापार में लगी हुई है. कंपनी ने फ्लोरो स्पेशलिटी केमिकल्स सेगमेंट में नए उत्पाद लॉन्च किए हैं और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ेंः Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने महज 4 महीनों में निवेशकों को 12 गुना दिया रिटर्न