Multibagger Stock: शेयर बाजार में कोविड -19 की दूसरी लहर के बाद, अच्छी संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में प्रवेश एंट्री की है. भारत में इन मल्टीबैगर शेयरों में eClerx Services के शेयर शामिल हैं. ईयर-टू-डेट (YTD) समय में, eClerx के शेयर्स लगभग ₹886 से बढ़कर ₹2250 प्रति शेयर स्तर पर तक पहुंच गए. यानी इस अवधि में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) इस मल्टीबैगर स्टॉक में अभी और भी तेजी की उम्मीद लगा रहा है. इसकी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, eClerx के शेयर की कीमत 12 महीनों में ₹2700 के स्तर तक जा सकती है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 20 प्रतिशत लाभ मिल सकता है.
क्या कहती है ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट
ब्रोकरेज रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि eClerx डिजिटल क्षमताओं को हासिल करने, अपने पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने और उन क्षमताओं को अपने व्यवसाय के साथ एकीकृत करने, अच्छी बिक्री और क्रॉस-सेल अवसरों में परिणत करने में सफल रहा है. पर्सोनिव अधिग्रहण (Personiv acquisition) एसएमबी क्षेत्र के ग्राहकों को जोड़ेगा और एसएमबी ग्राहकों को ऑटोमेशन, एनालिटिक्स और अन्य प्रबंधित सेवाओं को क्रॉस-सेल करने के अवसर प्रदान करेगा.
इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक के संबंध में पॉजिशनल इनवेस्टर्स को सुझाव देने को लेकर एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेशक मौजूदा बाजार मूल्य पर ₹2700 के स्तर के एक साल के लक्ष्य के लिए काउंटर में खरीद शुरू कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)