(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock Tips: इस शेयर में निवेश बढ़ा सकता है आपकी दौलत, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह
Share Market News: ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 में तिमाही आधार पर इस शेयर में अगर कमजोरी भी आती है तो भी निवेशकों को इस पर दांव लगाना चाहिए.
Multibagger Stock: ब्रिटानिया (Britannia) स्टॉक ब्रोकरेज फर्म एडेलवाइज (Edelweiss) का अभी भी पसंदीदा बना हुआ है. छह सप्ताह पहले एडेलवाइज ने ब्रिटानिया को अपने टॉप चुनिंदा शेयरों में शामिल किया था. इसके बाद से यह शेयर 18% बढ़ा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 में तिमाही आधार पर इस शेयर में अगर कमजोरी भी आती है तो भी निवेशकों को इस पर दांव लगाना चाहिए.
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, “हम ब्रिटानिया को लेकर सकारात्मक हैं. कंपनी के प्रोडक्ट मार्केट में विस्तार कर रहे हैं. इस बीच इसके प्रोडक्ट के दाम भी बढ़े हैं. वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही में अब तक माहौल कंपनी के अनुकूल रहा है. इसलिए इस शेयर को 4,670 रुपये के टारगेट प्राइस पर ‘खरीदें’ की रेटिंग दी जा रही है.
एडेलवाइज का कहना है कि कंपनी की WIN in Many India’s रणनीती प्रभावी साबित हो रही है. इसके मार्केट शेयर में बढ़ोतरी जारी है. मोबिलिटी बढ़ने, मॉल खुलने की वजह से कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ब्रिटानिया बिस्किट कैटेगरी में वैल्यू लीडर है और इसने निरंतर बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. ग्रामीण इलाकों में इसका गहरा वितरण नेटवर्क इसे अच्छी स्थिति में रखेगा.
बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि के साथ कंपनी की कुल वृद्धि में सुधार हुआ है. कंपनी ने महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अपनी क्षमता बढ़ाई है और इजिप्ट और यूगांडा में मैन्यूफैक्चरिंग के लिए पार्टनरशिप को कॉमर्शिलाइज्ड किया है. एडेलवाइज का कहना है कि कंपनी के शेयरों के सामने कुछ जोखिम भी है. जैसे काजू और पाम ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: