Multibagger Stock Tips : IRCTC के शेयर्स भारत में 2021 के मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) की सूची में लेटेस्ट एंट्री हैं. इस साल स्टॉक में (ईयर टू डेट) लगभग 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. IRCTC के शेयर्स में मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में भी तेजी जारी रही और स्टॉक शुरुआती सौदों में 3,296.75 रुपये प्रति शेयर के न्यू लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया.


कल 3,000 रुपये से अधिक का ब्रेकआउट देने के बाद,  IRCTC के शेयर की कीमत आज 9% से अधिक हो गई. अक्टूबर 2019 में लिस्टिड होने के बाद से भारतीय रेलवे का PSU स्टॉक अपने शेयरधारकों को लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है. अपने IPO इश्यू प्राइस के मुकाबले, IRCTC शेयर की कीमत लगभग दो वर्षों में 320 रुपये प्रति शेयर से लगभग 10 गुना बढ़कर 3,296.75 रुपये प्रति स्टॉक हो गई है. 


स्टॉक मार्केट (Stock market) एनालिस्ट इस मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stock) को लेकर और भी बुलिश हैं. उनका मानना है कि IRCTC द्वारा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर (Hospitality Sector) में अपने एग्रसिव एक्सपेंशन प्लान के सामने लाने के बाद काउंटर के बारे में मार्केट बहुत पॉजिटिव हो गई है.   बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले डेढ़ से दो साल की टाइम फ्रेम में IRCTC के शेयर 5,000 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 



Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स पर लगाएंगे दांव तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा, मिल सकता है 41 फीसदी तक का रिटर्न


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक में 2021 में आई 103% की तेजी, Motilal Oswal ने भी दी खरीदने की सलाह