Multibagger Stock Tips: बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ. दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के अलावा उसके संभावित असर को लेकर फैली चिंता के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया.


तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,189.73 अंक यानी 2.90 प्रतिशत टूटकर 55,822.01 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 371 अंक यानी 2.18 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,614.20 अंक पर बंद हुआ. हम आपको बताने जा रहे हैं मंगलवार (21 दिसंबर) को आपको किन शेयर्स पर नजर रखनी हैं: -


Axis Bank: एक्सिस बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज और 3,000 करोड़ रुपये के ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने के लिए ग्रीन-शू विकल्प के बराबर नकद के लिए 10 लाख रुपये के सीनियर अनसिक्योर्ड टेक्सेबेल प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके धन जुटाने का प्रस्ताव रखा है. सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.


Adani Transmission:  कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 897 सर्किट किमी की भारत की सबसे लंबी इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन लाइनों में से एक का निर्माण पूरा कर लिया है. यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश में एटीएल की सहायक कंपनी घाटमपुर ट्रांसमिशन लिमिटेड (जीटीएल) ने हासिल की है. ट्रांसमिशन लाइन में आगरा, ग्रेटर नोएडा और हापुड़ में 4 765KV और 400KV बे-एक्सटेंशन शामिल हैं. यह 35 साल आगे के रनवे के साथ लंबी अवधि के ट्रांसमिशन कस्टमर्स (एलटीटीसी) को ट्रांसमिशन सेवाएं प्रदान करेगा.


TVS Motors: कंपनी ने अपने कस्टमर एप: टीवीएस कनेक्ट में इनोवेटिव लोकेशन टेक्नोलोजी, What3words के एकीकरण की घोषणा की है. अब से, टीवीएस कनेक्ट यूजर्स तीन सरल शब्दों का उपयोग करके किसी भी लोकेशन को शेयर और नेविगेट कर सकते हैं. टीवीएस मोटर कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए इस अनूठी एड्रेसिंग सिस्टम को लाने वाली पहली भारतीय दोपहिया निर्माता बन गई है.


52-सप्ताह का निम्न स्टॉक (52-week low stocks): बजाज ऑटो, बंधन बैंक, कोलगेट पामोलिव, हीरो मोटोकॉर्प, ल्यूपिन, एमआरएफ और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों ने सोमवार के मंदी के कारोबारी सत्र में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है.


ये सभी शेयर मंगलवार को फोकस में रहेंगे.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)