Multibagger Stock: पिछले कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1,514.69 अंक गिर कर 59,306.93 पर और निफ्टी 50 443.25 अंक नीचे 17,671.65 पर बंद हुआ. बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट जारी रही. हालांकि इस दौरान 5 शेयर्स ऐसे रहे जिन्होंने शेयरधारकों को मुनाफा भी दिया. जानते हैं इनके बार में:-
बेड लीजिंग
- पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 89 फीसदी ऊपर गया.
- 5 दिन में यह शेयर 75 रु से 56.80 रु पर पहुंचा.
- शुक्रवार को ये 59 फीसदी की तेजी के साथ 56.80 रु पर बंद हुआ.
- इस स्मॉल-कैप कंपनी का मार्केट कैप इस समय 67.42 करोड़ रु है.
भारत एग्री
- भारत एग्री का शेयर पिछले हफ्ते 30 रु से 264 रु पर पहुंच गया. इसने निवेशकों को 37.29 फीसदी का रिटर्न दिया.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 52 करोड़ रु है.
- शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 267.75 रु पर बंद हुआ.
गुजरात क्राफ्ट
- गुजरात क्राफ्ट के शेयर ने पिछले सप्ताह 36.18 फीसदी रिटर्न दिया.
- यह स्टॉक पिछले हफ्ते 68.00 रु से 92.60 रु पर पहुंच गया. निवेशकों को इसने 36.18 फीसदी रिटर्न दिया.
- शुक्रवार को शेयर 9 फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ 92.60 रु पर बंद हुआ.
आरटीसीएल
- पिछले हफ्ते यह शेयर 05 रु से 10.65 रु पर पहुंच गया.
- शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 65 रु पर बंद हुआ.
- इस शेयर से निवेशकों को 32.30 फीसदी का रिटर्न मिला.
ऊषा मार्टिन
- ऊषा मार्टिन का शेयर पिछले हफ्ते 3.78 रु से 4.97 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर से 31.48 फीसदी का रिटर्न मिला.
- शुक्रवार को ये शेयर 1.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 87.85 रु पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में हासिल की 210% बढ़त, क्या आप खरीदेंगे?
Multibagger Stock Tips: यह Penny स्टॉक एक साल में बना मल्टीबैगर, 1 लाख को बना दिया 41.97 लाख