Multibagger Stock Tips: ऐसा स्टॉक ढूंढना आसान नहीं है जो मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) दे सके, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद कोई ऐसी कंपनी ढूंढ सकता है जिसके पास एक मजबूत बिजनेस मॉडल और एक सक्षम और ईमानदार प्रबंधन हो.


एक बार ऐसी कंपनी मिल जाने के बाद निवेशक का काम खत्म नहीं हो जाता है. दरअसल जानकार मानते हैं कि किसी शेयर में लंबे समय के लिए किया गया निवेश कहीं अधिक मुनाफा दिलाता है. लंबी अवधि के निवेश के लाभ को समझने के लिए, किसी को आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries ) के शेयर प्राइस की हिस्ट्री को देखने की जरूरत है.


इस केमिकल स्टॉक ने साल दर यानी ईयर टू डेट  (YTD) 2021 में लगभग 47 प्रतिशत की तेजी दी है. अगर हम पिछले एक साल में स्टॉक के प्रदर्शन को देखें, तो इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 70 फीसदी रिटर्न दिया है.


हम इस स्टॉक के दस साल के रिटर्न को देखें, तो केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का शेयर प्राइस 26 अगस्त 2011 को 10.83 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर बंद हुआ था. वहीं 27 अगस्त 2021 को यह शेयर 926.80 रुपये पर बंद हुआ. यही वजह है कि इस स्टॉक ने उन लोगों को बेहतर रिटर्न दिया है जिनका निवेश इस स्टॉक में लंबे समय तक बना रहा.


1 लाख के 85 लाख



  • आरती इंडस्ट्रीज की शेयर प्राइस हिस्ट्री के ऐसे भी समझा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.46 लाख रुपये हो गया होता.

  • अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.70 रुपये लाख हो जाता.

  • अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस केमिकल स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 6 लाख रुपये हो जाते.

  • अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये आज 85 लाख रुपये हो गए होते.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों की किस्मत बदली, बेहद कम समय में दिया 265% रिटर्न


Multibagger Stock: एक साल में यह स्टॉक मल्टीबैगर में बदला, निवेशकों को मिला 150% रिटर्न