Multibagger stock Tips: शेयर बाजार में निवेश को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. बड़ी संख्या में रिटेल निवेशक शेयर बाजार से जुड़ रहे हैं. हालांकि शेयर बाजार में निवेश जोखिम से भरा है लेकिन यह भी सच है कि इसमें आपको कई गुना रिटर्न मिल सकता है. आज हम आपको ऐसे ही 5 शेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने 1 महीने में 160 फीसदी से अधिक रिटर्न देकर अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया. जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में:-


नेशनल स्टैंडर्ड



  • नेशनल स्टैंडर्ड की मार्केट कैप इस समय 3,793.75 करोड़ रु है.

  • पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 165.31 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

  • ये शेयर एक महीने में 5805.45 रु से 15,402.70 रु पर पहुंच गया.


राधे डेवलपर्स



  • इस कंपनी का शेयर एक महीन में 79.55 रु से 210.30 रु पर पहुंच गया.

  • निवेशकों को राधे डेवलपर्स के शेयरों से 164.36 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • इस कंपनी की मार्केट कैप 529.53 करोड़ रु है.


ऑक्टल क्रेडिट



  • इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में 163.12 फीसदी रिटर्न दिया है.

  • यह शेयर 32.40 रु से एक महीने में 85.25 रु पर पहुंच गया.

  • इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 42.63 करोड़ रु है.


रीडेक्स प्रोटेक



  • इस कंपनी के शेयर ने बीएसई पर एक महीने में 160.97 फीसदी ऊपर गया.

  • कंपनी का शेयर इस दौरान 8.66 रु से 22.60 रु पर पहुंच गया.

  • कंपनी की मार्कट कैपिटल 15.19 करोड़ रु है.


अंकित मेटल



  • यह शेयर पिछले एक महीने में 2.61 रु से 6.81 रु पर पहुंच गया. निवेशकों को इसने 160.92 फीसदी का रिटर्न दिया.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger stock Tips: ये स्टॉक करा सकता है आपका मुनाफा, जानें क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?


Multibagger stock Tips: एक साल में 135% चढ़ा है यह मल्टीबैगर स्टॉक, क्या आपको खरीदना चाहिए?