Multibagger stock: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए पेनी स्टॉक (Penny stock) काफी जोखिम भरा होता है क्योंकि ऐसे शेयरों में लिक्विडिटी इतनी कम होती है कि एक ट्रिगर से इसके शेयर की कीमत में काफी बदलाव हो सकता है. शेयर बाजार में कोविड -19 के बाद के पलटाव में,  अच्छी संख्या में पेनी स्टॉक्स ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. गोपाला पॉलीप्लास्ट लिमिटेड (Gopala Polyplast Ltd) स्टॉक भी इनमें शामिल हैं. FY22 में, गोपाला पॉलीप्लास्ट शेयर की कीमत ₹9.10 के स्तर (बीएसई पर 31 मार्च 2021 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹650 (बीएसई पर आज सुबह 10:02 बजे) हो गई, जो इन 8 महीनों में 70 गुना के करीब है.


गोपाला पॉलीप्लास्ट की शेयर प्राइस हिस्ट्री



  • गोपाला पॉलीप्लास्ट की शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हाल के कारोबारी सत्रों में मुनाफावसूली के दबाव में रहा है.

  • पिछले एक महीने में यह पेनी स्टॉक 12% के करीब गिरा है, जबकि पिछले 6 महीनों में, गोपाला पॉलीप्लास्ट के शेयर ₹55 से ₹650 के स्तर तक बढ़ गए थे, इस अवधि में लगभग 2260% की वृद्धि दर्ज की गई थी.

  • इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत ₹10 से बढ़कर ₹650 के स्तर तक पहुंच गई, जो अप्रैल से नवंबर 2021 की अवधि में 7000% की बढ़ोतरी है. ईयर-टू-डेट में, यह पेनी स्टॉक ₹8.26 से बढ़कर ₹650 हो गया, जो 2021 में लगभग 7750% की वृद्धि है.


कैसे बढ़े निवेशकों के पैसे



  • गोपाला पॉलीप्लास्ट की हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है कि यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹88,000 हो गए होते.

  • अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता और तो उसके ₹1 लाख आज ₹23.6 लाख हो गए होते.

  • किसी निवेशक ने अगर इस साल की शुरुआत में इस स्टॉक में ₹8.26 के दाम पर ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹78.50 लाख हो गए होते.

  • हालांकि, अगर किसी निवेशक ने FY22 की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में ₹9.10 के स्तर पर ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसके ₹1 लाख आज ₹71 लाख हो गए होते.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock: मल्टीबैगर शेयर ने बना दिया करोड़पति, ₹886 का हो गया ये ₹8.86 वाला स्टॉक, अभी भी है मौका!


Share Market Update: शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 600, निफ्टी 183 अंक चढ़ा