Multibagger Stock Tips: 5 दिन में 73.61 फीसदी तक रिटर्न, इन शेयर्स ने किया ये कमाल
Share Market News: ओमिक्रोन की चिंता के बावजूद पिछले हफ्ते बाजार में तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक बढ़ कर 57,124.31 पर और निफ्टी 50 एफएमसीजी 18.55 अंक चढ़ कर 17,003.75 पर बंद हुआ.
Multibagger Stock: पिछले हफ्ते ओमिक्रोन की चिंता के बावजूद बाजार में तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक बढ़ कर 57,124.31 पर और निफ्टी 50 एफएमसीजी 18.55 अंक चढ़ कर 17,003.75 पर बंद हुआ. ये 17,000 अंक से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी मिडकैप 100 1.09 प्रतिशत गिर गया और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स एक नकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ. इस दौरान कुछ शेयर्स का प्रदर्शन शानदार रहा. जानते हैं इन शेयर्स के बारे में:-
एम्बीशन मीका
- इस स्मॉल-कैप कंपनी की मार्केट कैप इस समय 70 करोड़ रु है.
- पिछले हफ्ते 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 61 % उछला.
- 5 दिन में ये शेयर 13 रु से 7.17 रु पर पहुंचा.
- शुक्रवार को ये करीब 20 % की तेजी के साथ 17 रु पर बंद हुआ.
एक्मे रिसॉर्सेज
- इस कंपनी का शेयर 14.74 रु से 24.60 रु पर पहुंच गया.
- कंपनी के शेयरों से 66.89 % का रिटर्न मिला.
- शुक्रवार को ये शेयर करीब 5% की तेजी के साथ 24.60 रु पर बंद हुआ.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 63.33 करोड़ रु है.
एक्सेल
- यह शेयर पिछले हफ्ते में 21 रु से 21.46 रु तक पहुंच गया. निवेशकों को इस शेयर ने 62.45% रिटर्न दिया.
- बीते शुक्रवार को ये शेयर 3.6% की मजबूती के साथ 21.46 रु पर बंद हुआ.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 122.34 करोड़ रु है.
मनकसिया कोटेड मेटल्स
- पिछले हफ्ते यह शेयर 25 रु से 31.80 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर से 04% का रिटर्न मिला.
- बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 10% की तेजी के साथ 80 रु पर बंद हुआ.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 40 करोड़ रु है.
श्रीकृष्ण देवकोन
- यह शेयर पिछले हफ्ते 82 रु से 25 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर से 63 फीसदी का रिटर्न मिला.
- शुक्रवार को ये शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 25 रु पर बंद हुआ.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 00 करोड़ रु है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)