(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock Tips: 16,400% तक की तेजी, पिछली दिवाली से इन शेयरों ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Share Market News: सेक्टरों में बीएसई मेटल इंडेक्स सूची में शीर्ष पर रहा. मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र पिछले साल 14 नवंबर, 2020 के बाद से सूचकांक 112 प्रतिशत बढ़ गया है.
Multibagger Stock: भारतीय इक्विटी बाजार ने संवत 2077 में एक ऐतिहासिक यात्रा देखी, जिसमें बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने पहली बार क्रमशः 60,000 और 18,000 अंक को पार किया. पिछली दिवाली से जहां 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 58 फीसदी और 77 फीसदी उछले हैं.
बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, ग्लोबल लिक्विडिटी, COVID-19 मामलों की रोकथाम, टीकाकरण की गति में महत्वपूर्ण वृद्धि, कॉर्पोरेट आय में तेज सुधार और बाजार के अनुकूल बजट ने हाल के दिनों में बाजार के मूड को ऊपर उठा दिया.
सेक्टर्स की बात करें तो सभी सेक्टरों ने भी निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है. बीएसई मेटल इंडेक्स सूची में शीर्ष पर रहा. मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र पिछले साल 14 नवंबर, 2020 के बाद से सूचकांक 112 प्रतिशत बढ़ गया है. साथ ही, बीएसई रियल्टी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 50 फीसदी से 110 फीसदी की तेजी आई है.
इन स्टॉक ने कराई निवेशकों की कमाई
16,472 प्रतिशत की तेजी के साथ, फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स 29 अक्टूबर, 2021 को बढ़कर 205.50 रुपये हो गया. पिछले साल 14 नवंबर को यह शेयर 1.24 रुपये पर था. जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स (3,360 फीसदी ऊपर), स्पोर्टकिंग इंडिया (1,745 फीसदी ऊपर), जिंदल फोटो (1,637 फीसदी ऊपर), एक्सप्रो इंडिया (1,616 फीसदी ऊपर) और हिंदुस्तान एवरेस्ट टूल्स (1,549 फीसदी ऊपर) अन्य बीएसई पर सबसे ज्यादा फायदे में रहे.
ब्राइटकॉम ग्रुप, एएनजी लाइफसाइंसेज,अवेलेबल फाइनेंस, राधे डेवलपर्स, उशदेव इंटरनेशनल, हलदर वेंचर्स, ऑर्किड फार्मा, रितेश प्रॉपर्टीज, जयके एंटरप्राइजेज, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, लुक्स हेल्थ सर्विसेज, नाहर स्पिनिंग, 3आई इन्फोटेक, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स, मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस और जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज ने भी पिछले एक साल में 1,000 फीसदी से 1,550 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
HDFC का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा, सिर्फ एक साल में निवेशकों को किया मालामाल, दिया बंपर रिटर्न!