Multibagger Stock : दिग्गज शेयर बाजार की निवेशक डॉली खन्ना अपने पोर्टफोलियो के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में से कम-ज्ञात शेयर्स को चुनने के लिए जानी जाती हैं. अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में, चेन्नई स्थित निवेशक ने अपने पोर्टफोलियो में 7 नए स्टॉक जोड़े जिनमें रामा फॉस्फेट (Rama Phosphates) भी शामिल हैं.


उर्वरक निर्माता कंपनी का शेयर मूल्य Q2FY22 में 264.55 रुपये से बढ़कर 301.60 रुपये हो गया है. हाल ही में सितंबर 2021 तिमाही में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बीच, जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान, एनएसई निफ्टी ने लगभग 12 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि बीएसई सेंसेक्स Q2FY22 में 12.65 प्रतिशत तक बढ़ गया है.


रामा फॉस्फेट्स के शेयरों का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है और यह भारत में 2021 में मल्टीबैगर शेयर्स में से एक है. यह स्टॉक 1.55 रुपये (बीएसई पर 20 सितंबर 2001 को क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 306 रुपये (बीएसई पर आज का इंट्राडे हाई) हो गया. यानी पिछले 20 वर्षों में लगभग 19,641 प्रतिशत बढ़ गया.


डॉली खन्ना पोर्टफोलियो स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री



  • इस मल्टीबैगर स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री देखें तो यह स्टॉक पिछले 3 महीनों में 14 प्रतिशत बढ़ा है जबकि पिछले 6 महीनों में यह 113 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले एक साल में लगभग 425 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

  • यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले पांच वर्षों में 95 रुपये से बढ़कर 306 रुपये के स्तर पर पहुंच गया - इस अवधि में लगभग 410 प्रतिशत की बढ़त .

  • पिछले 10 वर्षों में, डॉली खन्ना के शेयर की कीमत 15 रुपये (बीएसई पर 7 अक्टूबर 2011 को क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 306 रुपये हो गई – इस दौरान लगभग 625 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

  • यह स्टॉक पिछले 20 वर्षों में 1.55 रुपये से बढ़कर 306 रुपये हो गया - इन दो दशकों के समय में लगभग 197 गुना बढ़ गया.


निवेश पर प्रभाव



  • अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले डॉली खन्ना के इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 1.14 लाख रुपये हो जाते.

  • अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 2.13 लाख रुपये हो जाते.

  • अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 5.25 लाख रुपये हो गए होते.

  • अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 5.10 लाख रुपये हो जाते.

  • अगर किसी निवेशक ने डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल पहले 42.15 रुपये प्रति शेयर पर किया होता, उसके 1 लाख रुपये आज 7.25 लाख रुपये हो जाते.

  • हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक में 1.55 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो यह आज 1 लाख से 1.97 करोड़ रुपये हो गए होते.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: लिस्टिंग के 45 दिनों में ही इस स्टॉक ने किया कमाल, निवेशकों को दिया 120% रिटर्न


Multibagger Stock Tips : डॉली खन्ना के इस शेयर ने 2021 में दिया है 220% रिटर्न, क्या आपके पास है?