Multibagger Stock: कॉन्टिनेंटल केमिकल्स (Continental Chemicals) के स्टॉक ने तीन महीनों में अपने शेयरधारकों को लगभग 1,500% रिटर्न दिया है. 24 जून, 2021 को शेयर 21.49 रुपये पर था जो बढ़कर शुक्रवार को 343.5 रुपये हो गया. इस तरह पिछले तीन महीनों में स्टॉक ने 1,497.25% रिटर्न दिया है.


इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 13.94% चढ़ा है. इस साल 24 जून को कॉन्टिनेंटल केमिकल्स के स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 15.98 लाख रुपये हो जाती.


शुक्रवार को कॉन्टिनेंटल केमिकल्स का शेयर बीएसई पर अपने पिछले बंद के मुकाबले 5% की बढ़त के साथ 343.25 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. सेशन के दौरान स्टॉक 5% के अपर सर्किट में रहा. पिछले 21 दिनों में शेयर 177.94% बढ़ा है. बीएसई पर 326.95 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले शेयर 4.99% की बढ़त के साथ 343.25 रुपये पर खुला.


कॉन्टिनेंटल केमिकल्स का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक है. इस साल की शुरुआत से शेयर में 1,706.58% की बढ़ोतरी हुई है और एक महीने में 192% की बढ़ोतरी हुई है. फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 77.20 करोड़ रुपये हो गया. 9 मार्च, 2021 को शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 12.50 रुपये पर आ गया था.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 5 साल पहले अगर इस स्टॉक में किया होता 1 लाख रुपये का निवेश तो मिलते 7.37 लाख रुपये


Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक की एक महीने में दोगुनी हो गई कीमत, राकेश झुनझुनवाला ने भी खरीदे 50 लाख शेयर