Multibagger stock: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए धैर्य सबसे महत्वपूर्ण गुणों में से एक है क्योंकि पैसा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि उसे रोक कर इंतजार कनरे में है. अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर इसका ज्वलंत उदाहरण हैं. एनएसई (NSE) पर हैदराबाद स्थित इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹1.63 (8 जनवरी 2010 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर ₹550.05 (30 दिसंबर 2021 को एनएसई पर बंद कीमत) हो गई है. लगभग 12 वर्षों के समय में करीब 33,650 प्रतिशत कीमत बढ़ गई है.
अवंती फीड्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री
- पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹525 से ₹550 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
- पिछले 6 महीनों में, अवंती फीड्स के शेयर की कीमत ₹545.85 से बढ़कर ₹550.05 हो गई है, जो इस अवधि में 1 फीसदी से भी कम है.
- पिछले एक साल में शेयर ने अपने शेयरधारकों को लगभग 5 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है. लेकिन, पिछले 5 वर्षों में, मल्टीबैगर शेयर की कीमत लगभग ₹175 से ₹550 तक पहुंच गई है.
- पिछले करीब 12 वर्षों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹1.63 से ₹550 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 337 गुना वृद्धि हुई है.
निवेश पर प्रभाव
- अवंती फीड्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.05 लाख हो जाता.
- अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस काउंटर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹3.10 लाख हो गया होता.
- अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹56.50 लाख हो जाता.
- इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 12 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹3.37 करोड़ हो गया होता.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: