Multibagger Stock Tips: 351 रुपये से 1440 रुपये, एक साल में यह शेयर बन गया मल्टीबैगर, दिया शानदार रिटर्न
Multibagger Stock Tips: यह लार्जकैप शेयर 17 सितंबर 2020 को अपने लिस्टिंग मूल्य 351 रुपये से बढ़कर मौजूदा कारोबारी सत्र में 1440 रुपये हो गया है.
![Multibagger Stock Tips: 351 रुपये से 1440 रुपये, एक साल में यह शेयर बन गया मल्टीबैगर, दिया शानदार रिटर्न Multibagger Stock Tips Rs 351 to Rs 1440 in one year this stock became multibagger gave great returns Multibagger Stock Tips: 351 रुपये से 1440 रुपये, एक साल में यह शेयर बन गया मल्टीबैगर, दिया शानदार रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/bc338c31dfcdd7425b32a1e324ccf563_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock Tips: हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) के स्टॉक ने पिछले साल सितंबर में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से शेयरधारकों को 300% से अधिक रिटर्न दिया है. यह लार्जकैप शेयर 17 सितंबर 2020 को अपने लिस्टिंग मूल्य 351 रुपये से बढ़कर मौजूदा कारोबारी सत्र में 1440 रुपये हो गया है. पिछले साल 17 सितंबर को इस शेयर में निवेश किया गया 1 लाख रुपये आज 4.10 लाख रुपये हो गए होते.
लगातार 2 दिनों की गिरावट के बाद आईटी शेयर में तेजी आई है. शेयर ने आज 1440.30 रुपये के नए उच्च स्तर को छुआ, जो पिछले 1413.50 रुपये के मुकाबले 1.89% अधिक था. हैप्पीएस्ट माइंड्स का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज (moving averages) से ऊपर कारोबार कर रहा है.
स्टॉक का प्रदर्शन रहा शानदार
इस साल की शुरुआत से स्टॉक में 314.85% की तेजी आई है. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 20,904 करोड़ रुपये हो गया. फर्म ने लगभग एक साल में शेयर बाजार के रिटर्न के मामले में भी अपने साथियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, स्टॉक का शानदार प्रदर्शन फर्म की वित्तीय स्थिति के अनुरूप नहीं है. कंपनी का जून तिमाही में लाभ 35.01 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 48.78 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 28.23 प्रतिशत की कम है.
हालांकि, पिछले वर्ष की इसी तीन महीने की अवधि की तुलना में राजस्व 41 प्रतिशत बढ़कर 331 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2020 तिमाही के बाद फर्म का वित्तीय प्रदर्शन कमजोर हुआ है. लाभ तीसरी तिमाही में 42.15 करोड़ रुपये से गिरकर पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 36.92 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख रुपये के निवेश को 85 लाख बना दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)