Multibagger Stock Tips: बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) के शेयर्स में पिछले 1 साल में 175 फीसदी तेजी आई है. यह एक डिजिटल एंड इनफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग कंपनी है जोकि सीके बिड़ला ग्रुप का हिस्सा है. इसका मार्केट कैप 11,000 करोड़ रुपये से अधिक है.


बिड़लासॉफ्ट के शेयर का प्रदर्शन कमाल का रहा है और शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले 4 से 6 महीने में इसमें और तेजी आ सकती है. जानते हैं इस शेयर के बारे में: -



  • यह शेयर इस साल अब तक 64% ऊपर गया है जबकि इस दौरान निफ्टी 50 में करीब 16% और बीएसई 500 इंडेक्स में 20 %तेजी आई है.

  • पिछले महीने 16 जुलाई को यह शेयर 40 रुपये पर पहुंच गया था जो इसके 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है.

  • गुरुवार को यह बीएसई पर 71 फीसदी की तेजी के साथ 423 रुपये पर बंद हुआ जबकि एनएसई पर यह 4.13 फीसदी की तेजी के साथ 425 रुपये पर बंद हुआ.


अभी और ऊपर जा सकता है ये शेयर



  • यह शेयर पिछले कुछ महीनों से 375 से 420 रुपये के बीच में रह रहा था. अब इसने 420 रुपये के स्तर को पार कर लिया है.

  • शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि इस शेयर की तेजी आने वाले दिनों में जारी रहेगी.

  • यह 4 से 6 महीने में 500 रुपये तक जा सकता है जो इसके 10 अगस्त के 410 रुपये के भाव से 22 फीसदी अधिक है.


इस कंपनी ने अगले 4 साल में 1 अरब डॉलर रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है. कंपनी पर 129 करोड़ रुपये का कर्ज है जबकि उसके पास 1043 करोड़ रुपये का कैश है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश बना सकता है आपको मालामाल, अब तक दिया है 500% से ज्यादा का रिटर्न


Multibagger Stocks: इन Textile Stocks ने किया धमाका, निवेशकों को दिया 400% से अधिक का रिटर्न