Multibagger Stock: वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) के शेयर ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 16 दिसंबर 2016 को 118.76 रुपये पर बंद वीआईपी इंडस्ट्रीज का स्टॉक 16 दिसंबर 2021 को 584.45 पर समाप्त हुआ. इस अवधि के दौरान 395% से अधिक का लाभ हुआ. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 116% चढ़ा. पांच साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश पिछले सत्र में बढ़कर 4.92 लाख रुपये हो गया होता.


VIP इंडस्ट्रीज का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक है. यह शेयर पिछले एक साल में 57.2% जबकि इस साल की शुरुआत से 57.25% बढ़ा है. यह 9 सितंबर 2021 को 52-सप्ताह के उच्च 668 रुपये और 19 अप्रैल, 2021 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 309 रुपये पर पहुंच गया था.


सितंबर तिमाही के अंत में 11 प्रमोटरों के पास फर्म में 50.28 फीसदी हिस्सेदारी थी और 1,18,081 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 49.72 फीसदी हिस्सेदारी थी. 2 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत पूंजी वाले 1,11,821 सार्वजनिक शेयरधारकों (public shareholders) के पास फर्म की 14.89% हिस्सेदारी या 2.10 करोड़ शेयर हैं.


VIP इंडस्ट्रीज एक होल्डिंग कंपनी है जो हार्ड लगेज और सॉफ्ट लगेज के निर्माण में लगी हुई है. फर्म दो सेगमेंट्स के माध्यम से संचालित होती है: सामान, बैग, एसेसरीज, और फर्नीचर. कंपनी की भारत भर में विभिन्न स्थानों पर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं. कंपनी के पास लगेज कैटेगरी में कई ब्रांड हैं. कंपनी के ब्रांडों में कार्लटन, वीआईपी बैग्स, स्काईबैग्स, एरिस्टोक्रेट, अल्फा और कैप्रिस शामिल हैं.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)