Multibagger Stock Tips: शेयरखान ने दी इन 7 ऑटो स्टॉक को खरीदने की सलाह, जानें इनके बारे में
Share Market News: ब्रोकरेज ऑटो सेक्टर पर सकारात्मक बना हुआ है और उसका मानना है कि कमर्शियल व्हीकल डिस्पैच बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेगा.
Multibagger Stock: ब्रोकिंग फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपनी ताजा ऑटोमोबाइल रिपोर्ट पेश की है. ब्रोकरेज ऑटो सेक्टर पर सकारात्मक बना हुआ है और उसका मानना है कि कमर्शियल व्हीकल डिस्पैच बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेगा. यहां 7 ऑटो स्टॉक (auto stock) हैं जिन्हें शेयरखान की नवीनतम ऑटोमोबाइल रिपोर्ट के अनुसार ‘खरीदें’ रेटिंग मिली है. जानते हैं ये स्टॉक कौन से हैं.
Alicon Castalloy Limited
- इस स्टॉक का मौजूदा मार्केट प्राइस 768 रुपये है.
- शेयरखान ने इसके लिए 1056 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. यानि इससे 37.50% संभावित लाभ की उम्मीद है.
Amara Raja Batteries
- इसका मौजूदा मार्केट प्राइस 767 रुपये है.
- इसके लिए ब्रोकरेज फर्म 1146 रूपये टारगेट प्राइस रखा है.
- संभावित लाभ: 49.41%
Ramkrishna Forgings
- इसका मौजूदा प्राइस 1145 रुपये है.
- शेयरखान ने इसके लिए 1204 रुपये टारगेट प्राइस रखा है.
- संभावित लाभ: 5.15%
Sundram Fasteners:
- इसका मौजूदा प्राइस 922 रुपये है.
- इसके लिए टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा गया है.
- संभावित लाभ: 31%
Lumax Auto:
- इसका मौजूदा प्राइस 140 रुपये है.
- इसका टारगेट प्राइस 207 रुपये रखा गया है.
- संभावित लाभ: 47.86%
Mayur Uniquoters:
- इसका मौजूदा प्राइस 466 रुपये है.
- इसके लिए टारगेट प्राइस 670 रुपये है.
- संभावित लाभ: 43.78%
टीवीएस मोटर्स:
- इसका मौजूदा प्राइस 562 रुपये है.
- इसका टारगेट प्राइस 688 रुपये है.
- संभावित लाभ: 22.42%
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Mutual Fund: इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने बढ़ा दी निवेशकों की दौलत, 121% तक दिया रिटर्न