Multibagger Stock Tips: राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर (Raghav Productivity Enhancers) के स्टॉक ने पिछले 5 वर्षों में शेयरधारकों को 1,829% रिटर्न दिया है. यह माइक्रोकैप शेयर, जो 2 अगस्त 2016 को 42.5 रुपये था, आज BSE पर बढ़कर 820 रुपये हो गया. पांच साल पहले राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर के शेयर में किया गया एक लाख रुपये का निवेश आज 19.29 लाख रुपये हो गया होता. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 101 फीसदी चढ़ा है.
फर्म ने 2 अगस्त को कहा कि बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) कंपनी के 30.9 करोड़ रुपये के 6 लाख असुरक्षित अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) खरीदेंगे. तब से लेकर आज तक यह शेयर 14.38 फीसदी बढ़कर 716.9 रुपये से 820 रुपये हो गया है.
मौजूदा सत्र के दौरान, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर का शेयर बीएसई पर 809 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 820 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. स्टॉक 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की चलती औसत से अधिक लेकिन 5 दिन और 20 दिन की चलती औसत (moving average) से कम कारोबार कर रहा है.
शेयर आज 0.37% की बढ़त के साथ 812 रुपये पर खुला. इस साल की शुरुआत से स्टॉक 228.33% बढ़ा है और एक साल में 627.36% बढ़ा है. BSE पर फर्म का मार्केट कैप 874.35 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ा