Multibagger Stock Tips: टाटा ग्रुप की कंपनी नेल्को के शेयर्स ने इस साल निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. कंपनी के शेयर्स ने 2021 में अब तक 139 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया और निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया है.
नेल्को का शेयर 31 दिसंबर 2020 को 196.15 रु पर था. फिलहाल इसका भाव 538.00 रुपये है. यानी 2021 में अब तक नेल्को का शेयर निवेशकों को 139.05 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 1,069.95 करोड़ रु है. नेल्को टाटा ग्रुप की एक स्मॉल कैप कंपनी है.
क्या करती है कंपनी
नेल्को वीसैट कनेक्टिविटी, सैटकॉम प्रोजेक्ट्स और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड सर्विलांस सॉल्यूशंस के क्षेत्रों में सॉल्यूशन पेश करती है. ये कंसल्टिंग, कस्टमाइजेशन, सिस्टम इंटीग्रेशन, एंड-टू-एंड मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती हैं. नेल्को एक आईटी नेटवर्किंग फर्म है, जो कंपनी में सैटेलाइट कम्युनिकेशन और वीसैट सॉल्यूशंस मुहैया कराती है.
कंपनी के हाल के नतीजे
- नेल्को ने अपने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जो काफी शानदार रहे.
- पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 1.84 करोड़ रु के मुनाफा हुआ जबकि इस बार के समान तिमाही में 4.38 करोड़ रु का लाभ हुआ.
- कंपनी की इनकम 50.32 करोड़ रु से बढ़ कर 56.62 करोड़ रु रही.
- जनवरी-मार्च तिमाही में इसकी इनकम 65.66 करोड़ रु और मुनाफा 4.48 करोड़ रु रहा था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने महज 4 महीनों में निवेशकों को 12 गुना दिया रिटर्न