Multibagger Stock: अक्टूबर महीने में कई शेयर्स ने अपने शेयरधारकों को अच्छा मुनाफा दिया. पिछले महीने के अंतिम हफ्ते में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई जिसकी वजह से अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर्स की संख्या में भी कमी देखने को मिली. हम आपको अक्टूबर में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले 10 शेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


इन 6 शेयर्स का रिटर्न रहा 150 फीसदी से अधिक:-



  • इस लिस्ट में सबसे ऊपर है यूएसजी टेक सॉल्यूशन के शेयर. इस स्टॉक ने 1 महीने में 169.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • इसके बाद नंबर आता है नेशनल स्टैंडर्ड के शेयर का जिसने एक महीने में करीब 152.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • क्रेओन फाइनेंशियल सर्विस के शेयर ने एक महीने में 151.93 फीसदी जबकि किदुजा इंडिया लिमिटेड के शेयर ने करीब 151.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • जिंदल पॉली इन्वेस्टमेंट के शेयर ने एक महीने में करीब 151.66 फीसदी और राधे डेवेलपर्स के शेयर ने  करीब 151.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.


इन 4 शेयर्स ने दिया निवेशकों को एक महीने में शानदार रिटर्न:



  • क्लासिक लीजिंग:1 माह में करीब 138.09 फीसदी का रिटर्न.

  • अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग: 1 महीने में करीब 136.92 फीसदी रिटर्न.

  • सिम्प्लेक्स पेपर्स लिमिटेड: 1 महीने में करीब 135.94 फीसदी का रिटर्न.

  • बनास फाइनेंस लिमिटेड: 1 महीने में करीब 131.80 फीसदी का रिटर्न.


ध्यान दें कि रिटर्न की गणना 29 अक्टूबर 2021 के शेयरों के रेट के आधार पर की गई है क्योंकि 29 अक्टूबर को पिछले महीने की अंतिम ट्रेडिंग हुई थी.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस साल 410% रिटर्न देकर इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कर दिया मालामाल, क्या आप लगाएंगे दांव?


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में हासिल की 210% बढ़त, क्या आप खरीदेंगे?