Multibagger Stock Tips: इन 4 शेयर्स में जिन्होंने किया निवेश उनकी खुल गई किस्मत, कई गुना बढ़ा गई दौलत
Multibagger Stock Tips: जानकार मानते हैं कि शेयर बाजार में यदि मोटा मुनाफा कमाना है तो निवेश लंबी अवधि के लिए करना होगा.
Multibagger Stock Tips: शेयर बाजार (stock market) में पैसा लगाने वालों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर ऐसा कौन सा शेयर चुनें जो उन्हें मालामाल कर दे. हालांकि जानकार मानते हैं कि मोटा मुनाफा तब होगा जब किसी शेयर में लंबे समय के लिए निवेश (investment) किया जाए. आज हम आपको 4 ऐसे शेयर्स के बारे में बता रहे हैं जिसने निवेशकों (investors) का पैसा बीते 20 सालों में 1400 गुना से भी अधिक कर दिया है.
आयशर मोटर्स
- इस शेयर का भाव 31 अगस्त 2001 को 1.77 रु था.
- 26 अगस्त 2021 को यह 32.15 रु मजबूत होकर 2579.05 रु पर बंद हुआ.
- आयशर मोटर्स के शेयर ने 20 सालों में 145609% का रिटर्न दिया और निवेशकों का पैसा 1456 गुना से भी अधिक हो गया.
एशियन पेंट्स
- इस शेयर का भाव 31 अगस्त 2001 को 17.63 रु था.
- 26 अगस्त 2021 को यह 2.95 रु कमजोर होकर 3043 रु पर बंद हुआ.
- एशियन पेंट्स के शेयर ने 20 सालों में 17160% का रिटर्न दिया है और निवेशकों का पैसा 171 गुना से भी अधिक कर दिया.
एमआरएफ
- यह शेयर 31 अगस्त 2001 को 9 रु के रेट पर था.
- 26 अगस्त 2021 को यह 70 रु कमजोर होकर 77000 रु पर बंद हुआ है.
- एमआरएफ के शेयर ने 20 सालों में 15812 % का रिटर्न दिया और निवेशकों का पैसा 158 गुना से भी अधिक कर दिया.
इंफोसिस
- इस शेयर का भाव 31 अगस्त 2001 को 55.29 रु था.
- 26 अगस्त को इस शेयर का दाम 16.45 रु मजबूत होकर 1737.20 रु पर बंद हुआ है.
- इस शेयर ने 20 सालों में 3041%का रिटर्न दिया और निवेशकों का पैसा 30 गुना से भी अधिक कर दिया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Multibagger Stock: एक साल में यह स्टॉक मल्टीबैगर में बदला, निवेशकों को मिला 150% रिटर्न