Multibagger Stock Tips: इन 5 टेक्सटाइल शेयर्स ने दिखाया दम, एक महीने में 190% तक बढ़े
Share Market News: पिछले एक महीने में कई कपड़ा शेयर्स ने बाजारों में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनमें से कुछ दोगुने से भी ज्यादा चढ़े हैं.
![Multibagger Stock Tips: इन 5 टेक्सटाइल शेयर्स ने दिखाया दम, एक महीने में 190% तक बढ़े Multibagger Stock Tips These 5 Textile Shares Showed Their Power Increased By 190% percent In One Month Multibagger Stock Tips: इन 5 टेक्सटाइल शेयर्स ने दिखाया दम, एक महीने में 190% तक बढ़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/6bf27e2bb5605065dfdba2f7203a6cd6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: भारत सरकार की सकारात्मक घोषणाओं की वजह से टेक्सटाइल सेक्टर से संबंधित कई शेयर बाजार में गुलजार दिख रहे हैं. हाल ही में कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि टेक्निक्ल टेक्सटाइल (Technical Textiles) और मानव निर्मित फाइबर खंड के लिए एक उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना कार्ड पर है जबकि सरकार एक मेगा निवेश टेक्सटाइल पार्क स्कीम पर भी काम कर रही है. कपड़ा मंत्री के मुताबिक टेक्सटाइल निर्यात को जल्द से जल्द 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. वर्तमान में भारतीय टेक्सटाइल निर्यात 33 अरब डॉलर का है.
इन घोषणाओं का असर टेक्सटाइल शेयर के प्रदर्शन पर भी दिख रहा है. पिछले एक महीने में कई कपड़ा शेयर्स ने बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनमें से कुछ दोगुने से भी ज्यादा चढ़े हैं. पिछले एक महीने में कम से कम 5 टेक्सटाइल शेयरों में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. जानते हैं ये पांच शेयर कौन से हैं.
- पिछले महीने में जिसे टेक्सटाइल स्टॉक ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है वह है आदिनाथ टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Adinath Textiles Ltd). यह शेयर एक महीने में 190.7% बढ़ गया है.
- इसके बाद नंबर आता है इंडो कॉटस्पिन लिमिटेड (Indo Cotspin Ltd.) स्टॉक का. इस शेयर ने एक महीन में 187.21% की बढ़त हासिल की है.
- यॉर्क एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (York Exports Ltd) का स्टॉक एक महीने में 179.51% चढ़ा है.
- वेंचुरा टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Ventura Textiles Ltd) के शेयर ने एक महीने में 109.92% की बढ़त हासिल की है.
- किनटेक रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Kintech Renewables Ltd) का शेयर एक महीने में 105.54% बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)