Multibagger Stock Tips: ये चार स्टॉक दे सकते हैं भारी मुनाफा, ICICI Securities ने दी ‘खरीदने’ की सलाह
Share Market News: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के टॉप शेयर्स में वित्तीय सेवाओं, ऑटो, रियल एस्टेट डेवलपर्स जैसे सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं.
Multibagger Stock: लगभग तीन महीने की समय सीमा के साथ, डोमेस्टिक ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने इन चार शेयरों - वित्तीय सेवा कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी), फीनिक्स मिल्स, बजाज फाइनेंस और ऑटोमेकर अशोक लीलैंड के लिए 'खरीदें' सिफारिशें की हैं. ब्रोकरेज ने इन शेयर्स में उछाल का अनुमान जताया है. जानते हैं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के पसंदीदा शेयर्स के बारे में: -
एचडीएफसी
हाउसिंग फाइनेंस स्पेस (रियल एस्टेट सेक्टर के लिए प्रॉक्सी) के भीतर, ब्रोकरेज को एचडीएफसी पसंद है, जिसके आगे बढ़ने और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की इस स्टॉक के लिए ‘खरीदें’ रेटिंग 3,125 रुपये के टारगेट प्राइस और 2,628 के स्टॉप लॉस के साथ है.
फीनिक्स मिल्स
ब्रोकरेज ने कहा, "रियल्टी क्षेत्र में पसंदीदा पिक में से एक फीनिक्स मिल्स है. हम इसके अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख लाभार्थी के रूप में वापस सामान्य स्थिति में आने की उम्मीद करते हैं. स्टॉक फ्रेश एंट्री के लिए अनुकूल रिस्क-रिवॉर्ड सेटअप प्रदान करता है." इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 1,085 रुपये और स्टॉप लॉस 850 रुपये है.
बजाज फाइनेंस
इस फाइनेंशियल सर्विस कंपनी पर ब्रोकरेज ने 'खरीदें' रेटिंग 8,630 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस और तीन महीने की समय सीमा के साथ 7,150 के स्टॉप लॉस के साथ दी है. बजाज फाइनेंस कंज्यूमर फाइनेंस स्पेस में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जबकि इसने हाउसिंग, एसएमई लेंडिंग आदि जैसे कई अन्य लेंडिंग सेगमेंट में भी कदम रखा है.
अशोक लीलैंड
यह ऑटो स्टॉक खरीदने के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की सिफारिश 146 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस और 114 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Share Market: शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार का आंकड़ा छुआ