(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने दिया निवेशकों को भारी मुनाफा, एक महीने में 201% तक चढ़े
Share Market News: बीते एक महीने में कई शेयर्स ने बीएसई सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. कम से कम 44 शेयर ऐसे रहें जिन्होंने एक महीने में दोगुने से अधिक बढ़त हासिल की है.
Multibagger Stock: पिछले एक महीने में बीएसई सेंसेक्स में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बाजार में तेजी बनी हुई है. इस दौरान बीएसई रियल्टी इंडेक्स, बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स, बीएसई एनर्जी इंडेक्स और बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया. बीएसई रियल्टी इंडेक्स टॉप मासिक सेक्टोरल गेनर रहा. बीते एक महीने में कई शेयर्स ने बीएसई सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. कम से कम 44 शेयर ऐसे रहें जिन्होंने एक महीने में दोगुने से अधिक बढ़त हासिल की है. हम आपको पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाले 10 शेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
- बीपीएल लिमिटेड (BPL Ltd), इलेक्ट्रिकल सेक्टर का यह शेयर एक महीन में 201.53% चढ़ा है.
- प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स सेक्टर का स्टॉक गोपाला पॉलीप्लास्ट लिमिटेड (Gopala Polyplast Ltd.) एक महीने में 192.1% बढ़ा.
- आईटी स्टॉक कॉन्टिनेंटल केमिकल्स लिमिटेड (Continental Chemicals Ltd) ने एक महीने में 191.76% बढ़त हासिल की.
- फाइनेंस स्टॉक सिंधु ट्रेड लिंक्स लिमिटेड (Sindhu Trade Links Ltd) का भी प्रदर्शन अच्छा रहा. इस शेयर में एक महीने में 191.56% से ज्यादा तेजी दिखी.
- जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स लिमिटेड (JITF Infralogistics Ltd) ने पिछले एक महीने में 191.02% की वृद्धि की है.
- फाइनेंस स्टॉक टीटीआई एंटरप्राइज लिमिटेड (TTI Enterprise Ltd) ने 190.69% की वृद्धि की है.
- आदिनाथ टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Adinath Textiles Ltd) का शेयर पिछले एक महीने में 190.07% बढ़ा है.
- चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Chennai Ferrous Industries Ltd) पिछले एक महीने में 190.04% चढ़ा है.
- बॉम्बे वायर रोप्स लिमिटेड (Bombay Wire Ropes Ltd) ने पिछले एक महीने में 189.29% बढ़त हासिल की है.
- एशियन पेट्रोप्रोडक्ट्स एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Asian Petroproducts & Exports Ltd) का शेयर पिछले एक महीने में 188.99 प्रतिशत बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: