Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने 5 दिन में दिया 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल
Share Market News: वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से पिछले हफ्ते बाजार नुकसान में रहा. हालांकि कुछ शेयर्स ने शानदार प्रदर्शन भी किया.
Multibagger stock: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा. पूरे कारोबार के दौरान बाजार में नरमी रही. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 12.27 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,223.03 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.05 अंक यानी 0.01 प्रतिशत नुकसान के साथ 18,255.75 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 5 शेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने निवेशकों को 90 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया. आइये जानते हैं इन शेयर्स के बारे में:-
आरटीसीएल
- इस स्मॉल-कैप कंपनी का मार्केट कैप इस समय 26.28 करोड़ रु है.
- पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 91.43 फीसदी उछला.
- 5 दिन में ये शेयर 11.44 रु से 21.90 रु पर पहुंचा.
- शुक्रवार को ये करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 21.90 रु पर बंद हुआ.
दौलत सिक्योरिटीज
- इस कंपनी की मार्केट कैप 20.78 करोड़ रु है.
- पिछले हफ्ते इस कंपनी का शेयर 24.85 रु से 41.55 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 67.20 फीसदी का रिटर्न मिला.
- शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 41.55 रु पर बंद हुआ.
साधना नाइट्रोकेम
- इस कंपनी की मार्केट कैप 2,178.21 करोड़ रु है.
- पिछले सप्ताह इस शेयर ने निवेशकों को 65.21 फीसदी रिटर्न दिया. यह शेयर 67.40 रु से 111.35 रु पर पहुंच गया.
- शुक्रवार को ये शेयर 5 फीसदी की मजबूती के साथ 111.35 रु पर बंद हुआ.
चॉइस इंटरनेशनल
- इस कंपनी की मार्केट कैप 992.73 करोड़ रु है.
- पिछले सप्ताह इसका शेयर 159.35 रु से 249.40 रु पर पहुंच गया. निवेशकों को इस शेयर ने 56.51 फीसदी का रिटर्न दिया.
- शुक्रवार को ये शेयर करीब 14 फीसदी की तेजी के साथ 249.40 रु पर बंद हुआ.
वासवानी इंटरनेशनल
- पिछले हफ्ते ये शेयर 18.70 रु से 29.20 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर से 56.15 फीसदी का रिटर्न मिला.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 87.60 करोड़ रु है.
- शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 29.20 रु पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
LIC Policy: रोजना 200 रुपये का निवेश और आप बना सकते हैं 28 लाख रुपये का फंड, एलआईसी की शानदार पॉलिसी