Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेश करने का चलन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना महामारी के बाद से खासकर लोगों की रुचि शेयर बाजार में निवेश करने में बढ़ी है. हालांकि शेयर बाजार में निवेश जोखिम से भरा है लेकिन यहां अच्छा रिटर्न मिलता है जो लोगों को पैसा लगाने पर मजबूर करता है. आज हम आपको उन 5 शेयर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने 1 महीने में निवेशकों को 175 तक फीसदी रिटर्न दिया है:-
3आई इंफोटेक
- यह स्टॉक पिछले एक महीने में 175.20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
- स्टॉक एक महीने में 31.45 रु से 86.55 रु पर पहुंच गया.
- बीते गुरुवार को शेयर करीब 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.
डिगजैम
- एक महीने में इस कंपनी का शेयर 20.97 रु से 57.60 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर से एक महीने में 174.68 फीसदी का रिटर्न मिला.
- गुरुवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.
राधे डेवलपर्स
- यह शेयर एक महीने में 111.75 रु से 268.25 रु पर पहुंच गया.
- एक महीने में इस शेयर ने 140.04 फीसदी रिटर्न दिया है.
- यह शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.
ऑक्टल क्रेडिट
- यह स्टॉक बीएसई पर एक महीने में 139.05 फीसदी ऊपर चला गया.
- एक महीने में कंपनी का शेयर 45.45 रु से 108.65 रु पर पहुंच गया.
- यह शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की उछाल के साथ 108.65 रु पर बंद हुआ.
मॉडेला वुलन्स
- यह शेयर एक महीन में 19.06 रु से 45.45 रु पर पहुंच गया.
- इस स्टॉक ने निवेशकों को 138.46 फीसदी रिटर्न दिया.
- गुरुवार को कंपनी का शेयर 4.14 फीसदी की तेजी के साथ 45.45 रु पर बंद हुआ.
इन शेयर्स के अलावा आदि इंडस्ट्रीज, गोपाल आयरन और सिम्प्लेक्स पेपर्स जैसे स्टॉक ने भी अपने निवेशकों को 130 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stocks: इन Textile Stocks ने किया धमाका, निवेशकों को दिया 400% से अधिक का रिटर्न