Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने एक महीने में कराई निवेशकों की बंपर कमाई, 201% तक दिया रिटर्न
Share Market News: नवंबर में करीब 50 शेयर ऐसे रहें जिन्होंने निवेशकों का पैसा दो से तीन गुना कर दिया.
Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल होता है लेकिन रिटर्न के मामले में शायद यह सबसे अच्छा विकल्प है. यही वजह है कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है. नवंबर में ऐसे शेयर्स की संख्या काफी रही जिन्होंने निवेशकों की बंपर कराई. करीब 50 शेयर ऐसे रहें जिन्होंने निवेशकों का पैसा दो से तीन गुना कर दिया. इनमें कुछ पेनी स्टॉक भी शामिल हैं. जानते हैं ऐसे ही दस शेयर्स के बारे में: -
- इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का. इस स्टॉक ने 1 माह में निवेशकों को करीब 201.63 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- इसके बाद नंबर आता है दिग्जम का. इस स्टॉक ने 1 माह में निवेशकों को करीब 188.61 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- रघुवीर सिंथेटिक्स ने करीब 164.55फीसदी का रिटर्न दिया है.
- मेफकॉम कैपिटल ने करीब 164.45 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- मोडेला वूलेंस ने करीब 162.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- सूरज इंडस्ट्रीज ने करीब 162.29 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- सुप्रीमेक्स शाइन स्टील: करीब 158.94 फीसदी का रिटर्न दिया.
- वाणी कमर्शियल: करीब 158.85 फीसदी का रिटर्न दिया.
- सिम्प्लेक्स पेपर्स लिमिटेड: करीब 156.79 फीसदी का रिटर्न दिया.
- ली नी सॉफ्टवेयर: करीब 154.95 फीसदी का रिटर्न दिया.
बता दें कि शेयरों के रिटर्न की गणना 1 दिसंबर 2021 के बंद भाव पर की गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: 8 महीने में इस पेनी स्टॉक ने दिया 7000% रिटर्न, क्या आपने खरीदा?