Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने 5 दिन में कराई निवेशकों की बंपर कमाई, दिया 46% तक का रिटर्न
Stock Market News: पिछले हफ्ते सेंसेक्स एक बार फिर से 60,000 अंक के ऊपर आने में कामयाब रहा. इस दौरान 5 शेयर्स ऐसे रहें जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया.
![Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने 5 दिन में कराई निवेशकों की बंपर कमाई, दिया 46% तक का रिटर्न Multibagger Stock Tips These shares made investors' bumper earnings in 5 days giving 46 percent returns Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने 5 दिन में कराई निवेशकों की बंपर कमाई, दिया 46% तक का रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/a80d948b8b1f766b533f38018d805e69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Stock: बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 619.07 अंक बढ़ कर 60,686.69 पर और निफ्टी 50 185.95 अंक चढ़ कर 18,102.75 पर बंद हुआ. सेंसेक्स एक बार फिर से 60,000 अंक के ऊपर आने में कामयाब रहा. इस दौरान 5 ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को 48 फीसदी तक रिटर्न दिया. जानते हैं इनके बारे में: -
3आई इंफोटेक
- पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 46.41 फीसदी उछला.
- ये शेयर 5 दिन में 48.70 रु से 71.30 रु पर पहुंचा.
- बीते शुक्रवार को ये 5 फीसदी की तेजी के साथ 71.30 रु पर बंद हुआ.
गोलकुंड डायमंड
- गोलकुंड डायमंड का शेयर 5 दिनों में 45 रु से 119.45 रु पर पहुंच गया.
- इन पांच दिनों में कंपनी के शेयर्स ने 44 फीसदी का रिटर्न दिया.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 19 करोड़ रु है.
बेड लीजिंग
- इस शेयर ने पिछले सप्ताह 40.20 फीसदी रिटर्न दिया.
- यह शेयर 55.10 रु से 77.25 रु पर पहुंच गया. यानी 40.20 फीसदी रिटर्न इस शेयर ने दिया.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 92.75 करोड़ रु है.
विलियमसन मैगर
- विलियमसन मैगर का शेयर 24.20 रु से 33.25 रु पर पहुंच गया.
- इस शेयर ने 37.81 फीसदी का रिटर्न मिला.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 36.54 करोड़ रु है.
सौम्या कंस्लटेंट्स
- सौम्या कंस्लटेंट्स का शेयर 112 रु से 154.35 रु पर पहुंच गया.
- निवेशकों को इस शेयर से 37.81 फीसदी का रिटर्न मिला.
- इस कंपनी की मार्केट कैप 106.61 करोड़ रु है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: 1 साल में निवेशकों का पैसा हुआ डबल, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया ये कमाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)