Multibagger Stock: शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लगा और BSE सेंसेक्स 621 अंक लुढ़क गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे में नीतिगत दर में उम्मीद से पहले बढ़ोतरी के संकेत के साथ वैश्विक बाजारों में बिकवाली हुई जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.
तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी एक प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ. एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में बिकवाली दबाव रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे फिसलकर 74.42 पर बंद हुआ.
हम आपको बता रहे हैं कि शुक्रवार को कौन से शेयर्स पर नजर रखनी है: -
- गुजरात गैस: गुजरात गैस के स्टॉक ने चार्ट पर एक लंबी ग्रीन कैंडिल (green candle) बनाई है और पिछले कारोबारी सत्रों की तुलना में वॉल्यूम में अच्छी तेजी आई है. RSI की एक सकारात्मक ब्रेकआउट देने की संभावना है जबकि MACD ने पिछले कारोबारी सत्रों में पहले ही एक क्रॉसओवर दिया है. आगे के कारोबारी सत्रों के लिए इस शेयर पर नजर रखें.
- टेलीकॉम स्टॉक: शेयर बाजारों के लिए लाल दिन (red day) के बीच BSE टेलीकॉम इंडेक्स 1.31 फीसदी चढ़ा है. टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), MTNL, GTL इंफ्रा, इंडस टावर्स और HFCL के शेयर BSE टेलीकॉम इंडेक्स उठाने वाले शेयर थे.
अपर सर्किट स्टॉक-जैन इरीगेशन सिस्टम्स, श्री रेणुका शुगर्स, सुजलॉन एनर्जी, एमटीएनएल और बजाज हिंदुस्तान शुगर गुरुवार के कारोबारी सत्र में अपर सर्किट में बंद हुए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)