Multibagger Stock: पिछले कारोबारी हफ्ते में 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 4 ही दिन में निवेशकों की बंपर कमाई करा दी. इन 5 शेयरों ने शेयरधारकों को 4 दिन में 40 फीसदी तक रिटर्न दिया. बता दें पिछले कारोबारी हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही कारोबार हुआ क्योंकि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद था. जानते हैं शेयरधारकों को भारी मुनाफा देने वाले इन शेयर्स के बारे में.


Lakshmi Automatic



  • इस स्मॉल-कैप कंपनी की मार्केट कैप इस समय 519.22 करोड़ रु है.

  • पिछले हफ्ते ये शेयर 4 दिन में 554 रु से 776.40 रु पर पहुंच गया. यानि 14 फीसदी उछाल.

  • बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की तेजी के साथ 776.40 रु पर बंद हुआ.


Mcdowell Holdings



  • इस कंपनी का शेयर पिछले हफ्ते 37.55 रु से 52.35 रु पर पहुंच गया.

  • निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 39.41 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • इस कंपनी की मार्केट कैप 73.25 करोड़ रु है.

  • शुक्रवार को ये शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 52.35 रु पर बंद हुआ.


Raj Oil Mills



  • राज ऑयल मिल्स के शेयर ने पिछले सप्ताह 36.96 फीसदी रिटर्न दिया.

  • कंपनी का शेयर 69 रु से 94.50 रु पर पहुंच गया और निवेशकों को 36.96 फीसदी रिटर्न मिला.

  • शुक्रवार को ये शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 94.50 रु पर बंद हुआ.

  • इस कंपनी की मार्केट कैप 141.64 करोड़ रु है.


Goldcrest Corp



  • गोल्डक्रेस्ट कॉर्प कंपनी का शेयर 102.40 रु से 140.25 रु पर पहुंच गया.

  • निवेशकों को 36.96 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • शुक्रवार को ये शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 140.25 रु पर बंद हुआ.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इन दो स्टॉक्स ने किया कमाल, महीने भर में चढ़ गए 100 % से ऊपर


Multibagger Stock Tips: 2021 में इन 5 फार्मा स्टॉक्स की कीमतों में हुई 200 से 800% की बढ़ोतरी, निवेशकों को हुआ बड़ा मुनाफा