Multibagger Stock: शेयर बाजार में बीते हफ्ते से गिरावट का दौर जारी है. हालांकि इस दौरान ऐसे शेयर भी रहें, जिन्होंने 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. बीते हफ्ते सोमवार से गुरुवार सिर्फ चार ही दिन ड्रेडिंग हो पाई. शुक्रवार को गुरू नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा. इस तरह से देखें तो इन शेयर्स ने सिर्फ चार ही दिन में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जानते हैं इनके बारे में: -


व्हाइट ऑर्गेनिक एग्रो
पिछले हफ्ते में करीब 70.79 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया.  


विशाल बियरिंग्स लिमिटेड
इस स्टॉक ने भी पिछले हफ्ते निवेशकों को अच्छी कमाई कराई. शेयर ने 55.93 फीसदी का रिटर्न दिया


एबीसी इंडिया लिमिटेड
इस स्टॉक ने बीते हफ्ते करीब 39.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।


सारस कमर्शियल
पिछले हफ्ते करीब 39.43 फीसदी का रिटर्न दिया.


एसएबी इंडस्ट्रीज
इस स्टॉक ने पिछले हफ्ते करीब 39.05 फीसदी का रिटर्न दिया.


इन शेयर्स ने भी 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया



  • तंबोली कैपिटल: पिछले हफ्ते में करीब 34.74 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • एसईएल मैन्युफैक्चरिंग: करीब 33.10 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • सुलभ इंजीनियर्स: पिछले हफ्ते में करीब 32.80 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • मैनुग्राफ इंडिया लिमिटेड: पिछले हफ्ते करीब 32.32 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • अभिषेक इन्फ्रावेंचर: पिछले हफ्ते करीब 31.37 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • पारनेक्स लैब: करीब 28.33 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • बीसीएल एंटरप्राइजेज: लगभग 27.97 फीसदी का रिटर्न दिया.

  • वैरिमान ग्लोबल: करीब 27.72 फीसदी का रिटर्न दिया.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 5 लाख रुपये बन गए 30 लाख, इस स्टॉक ने एक साल में दिया करीब 500 फीसदी रिटर्न


Multibagger Stock Tips: इस शेयर ने 10 साल में दिया 4100% रिटर्न, क्या आपके पास है?