Multibagger Stock Tips: इक्विटी बाजारों ने पिछले एक महीने में अस्थिर प्रदर्शन किया है. बीएसई का सेंसेक्स 2,365.48 अंक या 4.48 प्रतिशत और एनएसई का निफ्टी 643.35 अंक या 4.07 प्रतिशत उछला. इस मौजूदा अस्थिर माहौल के बीच ऐसे 15 स्टॉक थे जिन्होंने निवेश के बदले शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को खुश कर दिया. 


यूनिसन मेटल्स ने निवेशकों को पिछले एक महीने में 190.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. निवेशकों का ध्यान आकर्षित करते हुए शेयर 40.15 रुपये से 116.75 रुपये पर चला गया. उसी के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए आदिनाथ टेक्सटाइल्स ने 190.72% रिटर्न दिया. वहीं स्वराज ट्रेडिंग एंड एजेंसीज लिमिटेड निवेशकों को 188.87% रिर्टन देने में सफल रहा है.


चौथे नंबर पर रहा एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल लिमिटेड कंपनी का शेयर. इस शेयर ने 188.76% रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया. पांचवें नबंर पर स्टील स्ट्रिप्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड रहा. इसने भी 180.26% का रिटर्न देकर निवेशकों की बंपर कमाई करा दी. इसके अलावा इन शेयर्स का रिटर्न शानदार रहा. 



  • 6. नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) लिमिटेड (179.58%)

  • 7. एएनजी लाइफसाइंसेज इंडिया लिमिटेड (175.87%)

  • 8. इंटेलिवेट कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (174.57%)

  • 9. बिनायक टेक्स प्रोसेसर्स लिमिटेड (167.65%)

  • 10. काकतीय टेक्सटाइल्स लिमिटेड (166.39 %)

  • 11. रघुवीर सिंथेटिक्स लिमिटेड (163.68%)

  • 12. श्री प्रीकोटेड स्टील्स लिमिटेड (149.62%)

  • 13. बिन्नी मिल्स लिमिटेड (147.82%)

  • 14. मिष्टान फूड्स लिमिटेड  (147.01%)

  • 15. रामगोपाल पॉलीटेक्स लिमिटेड (146.92%)


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: इन 3 स्टॉक्स पर जिन्होंने लगाया दांव वो हो गए मालामाल, 325% तक मिला रिटर्न


Mutual Fund: इन सेक्टर्स ने कराई निवेशकों की बंपर कमाई, 84 फीसदी तक मिला रिटर्न