Multibagger Stocks: भारत सरकार द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर (Textile Sector) का समर्थन करने वाली कुछ सकारात्मक घोषणाओं की वजह से इस सेक्टर के शेयर पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि टेक्निक्ल टेक्सटाइल (Technical Textiles) और मानव निर्मित फाइबर खंड के लिए एक उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना कार्ड पर है जबकि सरकार एक मेगा निवेश टेक्सटाइल पार्क स्कीम पर भी काम कर रही है.
कपड़ा मंत्री के मुताबिक, टेक्सटाइल निर्यात को जल्द से जल्द 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. वर्तमान में भारतीय टेक्सटाइल निर्यात 33 अरब डॉलर का है. अगर भारत को निर्यात लक्ष्य हासिल करना है तो यह निर्यात में तीन गुना उछाल होगा. माना जाता है कि भारत सरकार मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए आकर्षक दरों पर व्यवसायों को भूमि, बिजली और अन्य उपयोगिताओं को प्राप्त करने में मदद करने के लिए राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है.
भारत सरकार की सकारात्मक घोषणाओं की वजह से टेक्सटाइल सेक्टर से संबंधित कई शेयर बाजार में गुलजार दिख रहे हैं. जानते हैं पिछले एक सप्ताह में शानदार रिटर्न देने वाले टेक्सटाइल शेयर्स के बारे में:-
- फेज़ थ्री लिमिटेड (एक हफ्ते में 63.52% रिटर्न)
- लक्ष्मी ऑटोमैटिक लूम वर्क्स लिमिटेड (एक हफ्ते में 34.14% रिटर्न)
- जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (एक हफ्ते में 31.03% रिटर्न)
- किनटेक रिन्यूएबल्स लिमिटेड (एक हफ्ते में 27.58% रिटर्न)
- हरीश टेक्सटाइल इंजीनियर्स लिमिटेड (एक हफ्ते में 27.3% रिटर्न)
- आदिनाथ टेक्सटाइल्स लिमिटेड (एक हफ्ते में 27.23% रिटर्न)
- यॉर्क एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एक हफ्ते में 26.93% रिटर्न)
- वेंचुरा टेक्सटाइल्स लिमिटेड (एक हफ्ते में 26.89% रिटर्न)
- इंडो कॉटस्पिन लिमिटेड (एक हफ्ते में 26.81% रिटर्न)
- श्री जयलक्ष्मी ऑटोस्पिन लिमिटेड (एक हफ्ते में 26.57% रिटर्न)
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: